शिक्षा संवाद से बच्चों का होगा सर्वांगिक विकास,अभिभावकों में खुशी
पदाधिकारियों द्वारा दी गई विभिन्न योजनाओ की जानकारी अभिभावक हुए गदगद
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखंड उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचपटिया मे शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया।विदित हो कि बिहार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा संवाद का आयोजन बिहार के प्रत्येक उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शुक्रवार को गड़खा के पंचपटिया मे शिक्षा से संबंधित लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावक को जानकारी दी गई।भीषण ठंढ के बावजूद छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक कार्यक्रम मे डटे रह शिक्षा विभाग के अधिकारियो से विभिन्न जानकारियां हासिल की।इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाए व विद्यालय के अन्य कर्मी मुस्तैद थे।
मंच की अध्यक्षता विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया।मंच संचालन राजेश कुमार तिवारी और सह संचालन बलवंत कुमारऔर अजय कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मणिन्द्र कुमार व अन्य शिक्षको ने अतिथियो का माल्यार्पण कर अभिवादन किया ।इसके बाद विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी बच्चो के तरफ से अभिनंदन किया।
सबसे पहले कृषि विभाग से जुडी सरकारी योजनाओ की जानकारी गडखा प्रखंड के कृषि पदाधिकारी शिवजी पासवान ने दी उसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी गडखा मो.एजाज हसन ने छात्र-छात्राओ के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली पोशाक राशि योजना,साईकिल योजना,छात्रवृति सहित दर्जनो योजनाओ की जानकारी दी।इसके बाद वर्ग नव की छात्रा तनु कुमारी और पूर्व छात्रअनुराग कुमार के सांथ संवाद स्थापित किया।इस अवसर पर गडखा प्रखंड समन्वयक दरवेश कुमार, एवं योजना पदाधिकारी रवि आनंद ने भी संवाद मे हिस्सा लेकर अन्य योजनाओ की जानकारी दी।इस अवसर पर शिक्षिका सुनैना सिंह,गीता सिंह,राना आरजूना, निशा गुप्ता,कुन्दन तिवारी,मुकेश कुमार, भोला कुमार साह एवं अन्य विद्यालय कर्मियो सहित सैकड़ो छात्र-छात्राओ के अलावे उनके अभिभावक भीं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : शराब पीने के आरोप में पांच युवक गिरफ्तार
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के तहत कठोर अनुशासन का कर रहे हैं,क्यों?
मनचलों की कारगुजारी से परेशान छात्रा ने दर्ज करायी प्राथमिकी
ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाले जजों को मिला न्योता,क्यों?
मशरक की खबरें : सुंदर गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित
कोचिंग में 16 साल से कम उम्र के बच्चों का नहीं होगा एडमिशन