बदल रही शिक्षा, निखर रहीं ग्रामीण प्रतिभाएं
लक्ष्य शिखर को पाने का हो तो अंबर छूना मुमकिन नहीं
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के लगभग 4 हजार प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विगत दो दिनों के दरमियान दीक्षांत समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच प्रगति पत्र वितरण कर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह में प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने यह प्रमाणित कर दिया कि अगर लक्ष्य शिखर को पाने का हो तो अंबर को छूना मुमकिन नहीं।
प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाशंकर राम ने कहा कि सरकार व विभाग के निरंतर सकारात्मक प्रयास से शिक्षा में बदलाव के बयार बह रहे हैं। जिसके बदौलत ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर लक्ष्य को वेध डालने को लालायित हैं। शिक्षिका रानी रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों व अभिभावकों में नई ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही प्रतिस्पर्धाएं बढ़ती है व प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। कहा कि ग्रामीण इलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें कुशल नेतृत्व देकर संवारने की जरूरत है।
दीक्षांत समारोह में विद्यालय की छात्राओं ने प्रेरणादायक व रचनात्मक गीत, उत्कृष्ट नृत्य व अनुपम अदाकारी पेश कर अभिभावकों का मन मोह लिया। अभिभावक भी अपने बच्चों द्वारा बुलंदियों को छूने वाली प्रतिभा को देखकर मंद-मंद चवनिया मुस्कान भर रहे थे। उक्त गतिविधियों का आत्मसात कर नन्हे-मुन्ने नौनिहालों में भी कुछ बेहतर कर दिखाने की ललक जगी है।
मौके पर प्रभारी उमाशंकर राम, रानी रश्मि श्रीवास्तव, सत्यनारायण, आनंद कृष्णा कुंवर, शाहिद अली, खुर्शीद आलम, अविनाश कुमार, गजेंद्र प्रसाद, नीरजा क्यूमी, देवेन्द्र, ऋषिकेश मौर्या, सदाकत अंसारी, संगीता कुमारी, शम्भू कुमार, सनोज कुमार, उर्मिला कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंदा देवी, पिंकी कुमारी, आशीष कुमार, धनंजय मिश्रा सहित सैंकड़ों बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू यादव को किया गिरफ्तार
शिवहर में आर्म्स के साथ चार युवक गिरफ्तार, लड़की ने दी थी गाली, उसी का बदला लेने आये थे
आन्दर में माले ने किया प्रखण्ड कमिटी का बैठक
रघुनाथपुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में चोर के साथ बाइक किया बरामद
नालंदा: 12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी
दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.. 18 साल की लड़की की मौत
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील