शिक्षा वह आधार है जिस पर आपका जीवन टिका होता है : आयुक्त

शिक्षा वह आधार है जिस पर आपका जीवन टिका होता है : आयुक्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के दरभंगा  शहर के प्रतिष्ठित होली क्रॉस स्कूल में दो दिवसीय तीसवें वार्षिक उत्सव के पहले दिन जहां शांति रहती है वहां सद्भाव पनपता है के मूल मंत्र पर आयोजित कार्यक्रम का बुधवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर की अराधना नृत्य से किया गया।

दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने स्कूली शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा आपके भविष्य को दिशा देती है। यह वह आधार है, जिस पर आपका संपूर्ण जीवन टिका होता है। होली क्रॉस स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार ने अपने प्रेरणादायक संबोधन से सभी को प्रभावित किया।

आयुक्त ने एक अमेरिकन लेखक का उद्धरण देते हुए कहा कि वह रोमांचकारी क्षण होता है जब एक सुबह आपको एहसास हो कि हाई स्कूल की कक्षा पूरे देश को चला रही है। उन्होंने इस उद्धरण को विद्यालय से जोड़ते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि होली क्रॉस स्कूल के लिए भी वह रोमांचकारी क्षण आए, जब यह महसूस हो कि इस स्कूल की कक्षा पूरे देश को चला रही है।

अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि वे खुद एक औसत छात्र रहे, लेकिन सही मूल्यों और मार्गदर्शन के सहारे किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय यीशु समाज के अधीन विद्यालय को देते हुए कहा कि इस विद्यालय ने मेरे जीवन को आकार दिया और दरभंगा ने मुझे मेरी पत्नी से भी मिलाया। मेरी पत्नी और उनकी बहन ने इस स्कूल में पढ़ाई की है और मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने मुझे एक बेहतर इंसान बनने में मदद की। आज यहां उपस्थित होकर मैं उनका आभार व्यक्त कर रहा हूं।

विशिष्ट अतिथि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
स्कूल की प्रथम वर्ग से लेकर पांचवी वर्ग की छात्राओं ने विश्व अमन का संदेश देते हुए रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांधा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, लोकनृत्य, लोक संस्कृति की मनोहर झांकी प्रस्तुत की। नृत्य नाटिका के माध्यम से उन्होंने संदेश दिया कि शांति, सौहार्द, सद्‌भाव, प्रेम ही जीवन के मूलभूत मूल्य है। इनपर चलकर ही हम शौतिपूर्ण विश्व की स्थापना कर सकते है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सिस्टर जैंसी ने विद्यालय की उपलब्धि बताते हुए छात्राएं एवं अभिभावकों से विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि इस विद्यालय की पढ़ाई, अनुशासन और हमारी संरचनाएं काफी अच्छी है और इसी का परिणाम है कि हमारे बच्चे भी अच्छा रिजल्ट ला रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सिस्टर नीली, प्रार्चाचा सिस्टर जैसी, होली क्रॉस की नॉर्थ ईस्ट समन्वयक सिस्टर एलसीट, उप प्राचार्या सिस्टर सुरीना उपस्थित थी।
स्कूल की शिक्षिका मिस नीता माइकल, मिसेज सुनीता सहित अन्य अध्यापिकाओं के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया गया। अतिथियों का स्वागत स्कूल की शिक्षिका रश्मि ठाकुर ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन फातिमा जफर ने किया।

यह भी पढे़ं

आरबीएसके वाहन के चालक की दबंगई से स्वास्थ्य कर्मी से लेकर चिकित्सक परेशान , स्वास्थ्य सेवा ठप्प

रवि कांत कुमार ने भाषण प्रतियोगिता में जिला गोल्‍ड मेडल

140 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

 सीवान की खबरें : भागर में  राजस्व कैंप का आयोजन

हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटवाया

विकास झा गिरोह का शार्प शूटर विजय झा गिरफ्तार

बिहार के नए DGP का कड़ा रुख, थानेदारों को दिया सख्‍त फरमान, अब करना होगा ये काम

नगर थानान्तर्गत देशी पिस्टल के साथ 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!