शिक्षामंत्री का बयान सनातन संस्कृति पर प्रहार है-अनुरंजन मिश्र सीवान

शिक्षामंत्री का बयान सनातन संस्कृति पर प्रहार है-अनुरंजन मिश्र सीवान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र के आवास प्रतिकार सभा का आयोजन महंत श्रीभगवान दास की अध्यक्षता में किया गया। इसका संचालन भाजपा नेता राजेश गिरि ने किया। जिसमें रामचरितमानस के पूजन और उपस्थित लोगों के बीच रामचरितमानस का वितरण करके और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए बयानों के कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई। वक्ताओं ने संबोधन में शिक्षामंत्री चंद्रशेखर प्रसाद के बयान को अध्यात्म का राजनीतिकरण के रूप में देखने की बात कहीं।

उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का अपमान सनातन धर्म के प्रति संस्कारों का अपमान है जो हिंदू समाज का भी बर्दाश्त नहीं करेगा।इस अवसर पर अनुरंजन मिश्र ने कहा कि शिक्षामंत्री ने वोट की राजनीति के तहत रामचरितमानस का जो अपमान किया है, वह सहने के लायक नहीं है।शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने सनातन का अपमान कर वोट बैंक को साधने के काम किया है।चंद्रशेखर द्वारा दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है।बिहार के शिक्षामंत्री रामचरित मानस का आधा अधूरा दोहा का वर्णन करने के क्रम में प्रसंग को जानबूझकर उल्लेखित नहीं किया।भारत की संस्कृति सनातन से जानी जाती है।किसी के सनातन केप्रति अपमानजनक बयान देने से

सनातन कमजोर नही हो सकता।राष्ट्रीय जनता दल के नेता जानबूझकर हिंदू को नीचा दिखाने का बयान दे रहे हैं।लेकिन हिंदू एकजुट हैं और समाज को तोड़ने का उनका सपना साकार नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री जैसे पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा दिया गया यह बयान भारतीय संस्कृति पर प्रहार है।इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, राकेश मिश्र,वीरेंद्र पांडेय आदि ने भी संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री की इस्तीफा की मांग की। मौके पर धर्मनाथ सिंह, रामनाथ सोनी,डॉ सच्चिदानंद गिरि, देवेंद्र मिश्र, हरेंद्र मांझी,राजेंद्र पासी,धन्नू चंदेल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत रामचरितमानस के पूजन और आरती से हुई। आचार्य पं विवेक मिश्र,पं वीरेंद्र पांडेय,पं राकेश मिश्र आदि ने रामचरित मानस का पूजन किया तथा मुख्य यजमान के रूप में श्री राम जानकी मठ के महंत श्रीभगवान दास रहे।

यह भी पढ़े

 भगवानपुर हाट की खबरें :  प्रोजेक्ट गर्ल्स विद्यालय का चहारदीवारी व गेट निर्माण के लिए जिप अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

गोपालगंज के मतदाताओं की पहली पुकार अबकी बार सुजीत कुमार

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत पुर्णिया कोर्ट, माता स्थान, माधोपारा एवं मधुबनी यूपीएचसी का तीन सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण 

छपरा रिमांड होम में बाल कैदियों ने चाकू से  गोदकर होमगार्ड जवान की कर दी हत्‍या 

Leave a Reply

error: Content is protected !!