विभिन्न प्रतियोगिता में सफल छात्रों को शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के कन्या मिडिल स्कूल परिसर में बिभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं को किया गया समानित,मंगलवार को प्रधान शिक्षक राजन सिंह के अध्यक्षता में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर आए अतिथि शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने बिहार दिवस पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त
अंजली,कुमारी,श्रेया जयशवाल, पीयूष जयशवाल,मो सोहेल रोजा को कलम डायरी देकर समानित किया।वही विज्ञान क्यूज में सागर सोनी,निबंध प्रतियोगिता में इमरान आलम,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी,सागर सोनी,अंजली कुमारी,अनुमंडल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी सोनाली सुफल,प्रगति शशि को कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि जो पढ़ेगा वही बढ़ेगा,शिक्षा कड़ी मेहनत व अभिलाषा से प्राप्त होती है।
मेधावी छात्र अभाव में रहकर करी मेहनत के साथ शिक्षकों के परामर्श से आगे बढ़ते है।
इस मौके पर मनोरंजन सिंह,बीरेन्द्र राम,मो तशिफ, अरुण सिंह,नीरज शर्मा,सतीश राम,आदि उपस्थित थे।इधर आये अतिथियो को बिद्यालय परिवार फूल माला अंग वस्त्र से समानित किया।
यह भी पढ़े
सारण के दरियापुर पुलिस को नहीं पता कि लूटपाट में हुई है हत्या
बड़हरिया बीआरसी में प्रधानाध्यपकों के साथ बीईओ ने की बैठक
यूनिसेफ़ की राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय टीम का तीन दिवसीय दौरे पर आयी
बढ़ा पारा, रहें सतर्क, बच्चे चमकी बुखार के हो सकते हैं शिकार