बिहार में छह जुलाई से खुलने लगेंगे शिक्षण संस्थान.

बिहार में छह जुलाई से खुलने लगेंगे शिक्षण संस्थान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में अनलॉक (Bihar Unlock) से जुड़ी यह आज की सबसे बड़ी खबर है। बाजार के शर्तों के साथ खुलने के बाद अब शिक्षण संस्थानों (Educational Institutions) की बारी है। जी हां, आगामी छह जुलाई से बिहार में स्‍कूल-कालेज खुलने आरंभ हो जाएंगे। पहले चरण में कालेज और विश्वविद्यालय (College and University) खोले जाएंगे तो दूसरे चरण में विद्यालयों में 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के साथ कोचिंग संस्थान खुलेंगे। तीसरे चरण में मध्‍य व प्राथमिक विद्यालय खुलेंगे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने इसकी घोषणा कर दी है। विदित हो कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर (Second Wave of CoronaVirus) के कारण बीते 19 अप्रैल से राज्‍य के शिक्षण संस्‍थान बंद पड़े हैं।

छह जुलाई से समयबद्ध तरीके से खोले जाएंगे स्‍कूल-कालेज

मिली जानकारी के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद शिक्षा विभाग ने अब शिक्षण संस्‍थाओं को खेलने की तैयारी शुरू कर दी है। कोविड प्रोटोकाल के तहत सुरक्षा मानकों का पालन कराते हुए शिक्षण संस्थानों को समयबद्ध तरीके से खोला जाएगा। इसकी शुरुआत छह जुलाई से हो जाएगी।

जुलाई में सभी शिक्षण संसथानों के खुल जाने की संभावना

शिक्षण संस्‍थान धीरे-धीरे चरणवार खोले जाएंगे। सबसे पहले छह जुलाई को कालेज व विश्‍वविद्यालय खुलेंगे। विद्यालयों में 12वीं से नौवीं तक की कक्षाएं दूसरे चरण में खोली जाएगी। साथ में कोचिंग संस्‍थान भी खुल जाएंगे। माना जा रहा है कि पहले चरण के कम-से-कम एक सप्‍ताह बाद दूसरे चरण की घोषणा की जा सकती है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो उसके एक सप्‍ताह और बाद तीसरे चरण के तहत आठवीं और नीचे की कक्षाएं खोल दी जाएंगी।

कक्षाओं में अल्‍टरनेट दिन बुलाए जाएंगे केवल 50 फीसद बच्‍चे

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चाैधरी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित होती रहेंगी। ऑफलाइन कक्षाएं 50 फीसद विद्यार्थियों के साथ ही संचालित होंगी। विद्यार्थी अल्‍टरनेट दिन बुलाए जाएंगे। केवल वहीं विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाओं में शामिल हो सकेंगे, जिनके अभिभावक इसकी अनुमति देंगे।

शिक्षण संस्‍थानों में कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है तो विद्यार्थियों की सुरक्षा से भी समझौता नहीं कर सकती। इसलिए कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन के तहत शर्तों के अधीन ही शिक्षण संस्‍थान खोले जाएंगे। इसके तहत मास्‍क लगाना व सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रहेगा।नियमित अंतराल पर शिक्षण संस्‍थान के पूरे परिसर को सैनिटाइज कराना होगा। शिक्षामंत्री ने बताया कि शिक्षण संस्‍थानों टीकाकरण केंद्र के रूप में भी काम करेंगे। साथ ही शिक्ष‍क टीकाकरण के महत्‍व से लोगों को अवगत कराएंगे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!