महावीरी के छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

महावीरी के छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

महावीरी विजय हाता के कक्षा अष्टम में पढ़ने वाली छात्राओं को वैशाली भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में वास्तविक ज्ञान छात्रों को नियमित शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने से ही होता है । जहाँ पर छात्र खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है।

शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वे भारत की विभिन्नताओं जैसे – इतिहास , विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जानने का अवसर मिलता है। इस शैक्षणिक भ्रमण में मार्गदर्शक के रूप में आचार्या ज्योति जी एवं आचार्य सुनील सिंह शामिल रहे ।

इस भ्रमण में विद्यालय के बहनो ने अशोक स्तम्भ, स्तूप, संग्रहालय एवं राजा विशाल देव के किले का अवशेष के साथ साथ जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म स्थली कुंड ग्राम का भी दर्शन किये l 500 ई. पू. पूर्व में यहां लिक्षवी गणराज्य हुआ करता था l दुनिया का प्राचीनतम गणतंत्र का उदाहरण है ।

स्तूप में बुद्ध के अवशेष रखे रहते है यह जानकारी बहनो को दी गई । वैशाली जैसे ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण कर बच्चे काफ़ी आनंदित हुए। बिहार के प्राचीन गौरवशाली इतिहास से परिचित भी हुए। भ्रमण के पश्चात बहनो से यात्रा वृतांत लिखने के लिए कहा गया है । लिखे गये यात्रा वृतांत में से चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बहनो को सम्मानित किया जायेगा ।

यह भी पढ़े

सीवान दक्षिणांचल के गांधी गुरूजी घनश्‍याम शुक्‍ला नहीं रहे

ब्राह्मण समाज के युवाओं ने मांझी का पुतला फूंका 

 संत शिरोमणि हलखोरी बाबा का जन्मोत्सव 26 दिसंबर को

समाज सुधार अभियान से राजनीति में एक संदेश – सद्दाम

मशरक की खबरें :  वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान के अंतर्गत 11 को किया गया पुरस्कृत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!