शिक्षाविद् अंबिका बाबू की छठी पुण्य तिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले शिक्षाविद् हिलसड़ निवासी अंबिका प्रसाद सिंह का छठी पुण्य तिथि राज रोशन सिंह महा विद्यालय हिलसड़ के प्रांगण में प्राचार्य बृज किशोर सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को मनाई गई ।
इस अवसर पर उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़ा उन्हे नमन किया गया । प्राचार्य श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अंबिका बाबू क्षेत्र के महान विभूतियों में से एक थे । उन्होंने प्राथमिक से लेकर इंटर तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय एवं में विद्यालय की स्थापना की ।
उन्होंने कहा कि उनकी सोच थी कि क्षेत्र के बालक बालिकाएं विद्यालय के अभाव में पढ़ाई से वंचित नहीं रहे ।
पुर्व मुखिया मोहन प्रसाद सिंह ने अंबिका बाबू के व्यक्तित्व एवं कृति की चर्चा की । इस अवसर पर प्रो0 शत्रुघ्न सिंह, प्रो0 डॉ0 वकील शर्मा, प्रो0 अनुप कुमार सिंह, प्रो0 अनिल कुमार प्रधान लिपिक समसुद्दीन अंसारी, दिनेश सिंह, आनंददेव सिंह पूर्व मुखिया मोहन प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सांसद सिग्रीवाल ने क्षेत्र में चलंत किसान प्रशिक्षण केंद्र खोलने की संसद में उठाई मांग
हड़ताल के 14 वां दिन आशा द्वारा किया गया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं सड़कें,बढ़ी लोगों की परेशानी
प्रख्यात समाजसेवी व शोषितों वंचितों की आवाज
जनता रिकॉर्ड मतों से एनडीए को जितायेगी- दिलीप सिंह
शून्य/ज़ीरो प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) क्या है?
आशा कार्यकर्ताओं ने हंगामा के कारण थाना परिसर में चला ओपीडी
पानापुर में सीएससी संचालक के घर से नकदी सहित लाखो के गहनों की चोरी