शिक्षाविद सुरेश को मिली बिहार गौरव की उपाधि
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
थावे विद्यापीठ के अधिवेशन में आयोजित दीक्षांत समारोह में रामानंद उच्च विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, सुवर्णा सारण के शिक्षक तथा शिक्षाविद सुरेश कुमार को बिहार गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में किया गया । इसमें थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर शिवनारायण जी, कुलसचिव डॉ पी एस दयाल यति जी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।
यह भी पढे
क्या अब ब्रिटेन में ऋषि सुनक का चांस है ?
संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के दौरान मातृ एवं मृत्यु दर के अनुपात को कम करना पहली प्राथमिकता
संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव के दौरान मातृ एवं मृत्यु दर के अनुपात को कम करना पहली प्राथमिकता
बनारस से परीक्षा देकर लौट रहा छात्र ट्रेन से गिरा