खबर का असर:रघुनाथपुर ब्लॉक कैम्पस में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का लगा शिलापट्ट, दबे जमीन के अंदर से निकालने की कवायद शुरू
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नही हो सकता,एक पत्थर को तबियत से उछाल कर देखो यारो। 22 जून 2022 को श्रीनारद मीडिया में छपे खबर का असर आज 25 जून 2022 को देखने को मिला।वर्षो से मिट्टी के अंदर दबते जा रहे शिलापट्ट को निकालने की कवायद शुरू हो गई है।
ग़ौरतलब हो कि रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ• भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से सटे लगे एक शिलापट्ट पर अंग्रेजो से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अंकित है.जो कैम्पस के विकास के साथ ही मिट्टी में दबते जा रहा था अगर ऐसा ही चलते रहता तो कुछ दिनों में वह शिलापट्ट पूरी तरह से मिट्टी में दफन हो जाता।
होली पर्व में पटना से अपने गांव रघुनाथपुर आए इंटक के प्रदेश मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी महाराज पाण्डेय के परपोता अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से मिलकर पूर्व के बीडीओ द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट्ट को कैम्पस में मिट्टीकरण, इंटकरण व पीसीसी कर विकास के बहाने मिट्टी में दबाकर अपमानित करने का काम किये जाने की शिकायत मार्च 2022 में की थी।देर से ही सही इस कार्य के लिए श्री पाण्डेय ने रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़े
सुशासन राज : सीवान में आवेदन जमा करने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को रहे तैयार
निगरानी ब्यूरो की टीम ने पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी
आम के लिए मां की मौत हो गई,कैसे?
भू-माफिया ने बेच दी सरकारी जमीन, डीएम जांच नहीं कराते तो हाथ से निकल जाती जमीन.
भू-माफिया ने बेच दी सरकारी जमीन, डीएम जांच नहीं कराते तो हाथ से निकल जाती जमीन.
चौकीदार ने आर्केस्ट्रा गर्ल्स पर नोट लुटाए,क्यों?
गुस्से की ये आग आखिर कभी अपना वाहन क्यों नहीं फूंकती?