खबर का असर:पूर्व प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा को अविलम्ब सम्पूर्ण प्रभार प्रभारी हेडमास्टर को सौंपने का विभाग ने दिया निर्देश

खबर का असर:पूर्व प्रभारी हेडमास्टर किरण मिश्रा को अविलम्ब सम्पूर्ण प्रभार प्रभारी हेडमास्टर को सौंपने का विभाग ने दिया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्रभार सौपने में किसी तरह की लापरवाही को उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना माना जायेगा.होगी अनुशासनिक करवाई

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

हेडमास्टर पद को लेकर विवादों में सुर्खियां बटोरने वाले हाईस्कूल सह इन्टरकॉलेज राजपुर में प्रभारी हेडमास्टर के पद व प्रभार को लेकर सैकड़ो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.कभी रजिस्ट्रेशन नही होना तो कभी परीक्षा में उतीर्ण हुए बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी सी) नही देना तो किसी मिसलेनियस सुधार नही होना वगैरह खबर को श्रीनारद मीडिया व अन्य सभी समाचार एजेंसियों ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था.जिसका नतीजा यह है कि महज कुछ ही घण्टो में शिक्षा विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा व आनन फानन में राजपुर हाईस्कूल के पूर्व हेडमास्टर किरण मिश्रा को अविलम्ब सम्पूर्ण प्रभार स्कूल के वरीय शिक्षक एवं प्रभारी हेडमास्टर जयप्रकाश राम को सौपने का निर्देश पत्रांक-1288/13.08.2021 दिया है।
सम्पूर्ण प्रभार सौपने में किसी तरह की लापरवाही को उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना माना जायेगा और तदनुसार स्कूल संचालन के कार्य बाधित होने पर अनुशासनिक कारवाई की भी चेतावनी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है।
मालूम हो कि प्रायोगिक परीक्षा में अवैध वसूली की शिकायत पर जांच अधिकारियों ने दोषी पाते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण मिश्रा को बर्खास्त न करके किसी अन्य विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया है.जो किरण मिश्रा के रसूख/ प्रभाव को दर्शाता हैं।

यह भी पढ़े

बंद हो जाएंगे “सिंगल यूज प्लास्टिक”

जबरन सेक्स से पत्‍नी को मार दिया लकवा , मामला पहुंचा कोर्ट, जज साहब ने सुनाया अजीब फैसला

सामान्य रहने के बजाय क्यों बढ़ता -घटता है हमारा ब्लड प्रेशर-

Leave a Reply

error: Content is protected !!