सहयोग, संवाद, संवेदनशील प्रयास से सीवान को सशक्त बनाने के प्रयास का आगाज
वॉशिंगटन डीसी में रहनेवाले श्री शांतानंद मिश्रा के नेतृत्व में सिवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन का गठन, जो सीवान और अमेरिका में निवासरत भारतीयों के मध्य बनेगा संवाद सेतु
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान के उखई गांव से पढ़कर निकले एक युवा शिक्षा के सफर पर दिल्ली के जेएनयू, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स होते हुए अमेरिका विश्वविद्यालय पहुंचते हैं। अमेरिका के प्रोफेशनल संस्कृति में अपने कठोर परिश्रम, समर्पित प्रयास के बूते मैनेजमेंट कंसल्टेंट, राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर एक प्रतिष्ठित मुकाम हासिल करते हैं। लेकिन उनके दिल में सीवान धड़कता है। जब कोरोना काल में मानवता पीड़ित हो रही होती है तब भी सीवान उनके दिल में धड़कता है।
खाद्य सामग्री और दवाओं को अपने सहयोगियों द्वारा वितरित करवाते हैं। फिर श्री शांतानंद मिश्रा को विचार आता है कि आखिर क्यों न सीवान और अमेरिका के बीच सहयोग और संवाद को सशक्त आयाम देने के लिए एक सुव्यवस्थित मंच स्थापित किया जाए और अस्तित्व में आ जाता है सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन।
रविवार के दिन इसी सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह का आयोजन सीवान के अशोका रेजीडेंसी में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि थे सदर एसडीएम श्री राम बाबू बैठा। दीप प्रज्जवलन की सांस्कृतिक परंपरा के निर्वहन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
सभा को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम श्री राम बाबू बैठा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान श्री शांतानंद मिश्रा ने सीवान के लोगों की सहायता खाद्य सामग्री और दवा से करके एक सराहनीय काम किया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन जिले की पीड़ित मानवता के सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन के फाउंडर ख्यात अमेरिकी मैनेजमेंट कंसल्टेंट श्री शांतानंद मिश्रा ने कहा कि हम चाहे अमीर हो या गरीब। सभी समान हैं। हमारे समाज में व्यक्ति की पूजा होने लगती है जबकि व्यक्ति के प्रयासों का आदर होना चाहिए। मानवता की सेवा के लिए संसाधन नहीं, संवेदना की दरकार होती है।
छोटे छोटे प्रयासों से हम बड़ी समाजसेवा कर सकते हैं। सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण, बाल कल्याण, उद्यमिता, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक सहयोग के क्षेत्र में कारगर भूमिका निभाने का प्रयास करेगा। जिससे सीवान में समाज के अंतिम पायदान पर स्थित व्यक्ति को कुछ राहत मिल सके और शानदार सीवान की संकल्पना वास्तविक धरातल पर आ सके।
शिक्षाविद् सह पाठक आईएएस संस्थान के निदेशक श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि यह संगठन श्री शांतानंद मिश्रा के संवेदनशील सोच की सार्थक परिणति है। सीवान और अमेरिका के भारतीय समुदाय के बीच सहयोग और संवाद के सेतु के तौर पर यह संगठन शानदार काम करेगा। जरा सोचिए, श्री शांतानंद मिश्रा जैसे उद्यमी और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के व्यक्तित्व से ही सीवान के युवा कितने प्रेरित हो सकते हैं? सीवान में समस्याएं हैं तो संभावनाएं भी अपार हैं। आवश्यकता इस बात की है कि सही दिशा दिखाई जाए।
सांस्कृतिक जुड़ाव का सैम फाउंडेशन का अभियान सीवान में सकारात्मकता की बयार बहायेगा। इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि सैम फाउंडेशन को समर्थन देने के लिए ई लर्निंग प्लेटफार्म टैक्स4वेल्थ के सीईओ के निर्देश पर सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त सीवान के युवाओं की लिस्ट में शामिल युवाओं को फ्री एक्सेल कोर्स प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर श्री पाठक ने घोषणा की सैम के बैनर तले सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनेवाले सिवान के युवा युवतियों को पाठक आईएएस संस्थान की तरफ से फ्री कंसल्टेंसी सर्विस प्रदान की जाएगी।
संबोधित करते हुए प्रोफेसर अशोक प्रियम्वद ने कहा कि शांतानंद मिश्रा वॉशिंगटन से आकर अपनी मिट्टी सीवान के संदर्भ में अपने संवेदनशील प्रयास को अमली जामा पहना रहे हैं। यदि सीवान के सभी प्रवासी बेटे इस संदर्भ में प्रयास करें तो सीवान की तस्वीर बदल जाएगी। संबोधित करते हुए पूर्व बीडीओ ताप्ती वर्मा ने कहा कि सीवान अमेरिका मैत्री फाउंडेशन का लगा आज पौधा निश्चित तौर पर भविष्य में मानवता की सेवा की खुशबू फैलाएगा।
शिक्षाविद् पुष्पेंद्र पाठक ने कहा कि सीवान अमेरिका मैत्री अध्ययन केंद्र की स्थापना द्वारा सांस्कृतिक सहयोग के माधुर्य को और भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याएं सभी जगह एक ही हैं, समाधान भी एक ही है शिक्षा। राजेश पांडेय ने कहा कि सीवान की स्थापना के स्वर्णजयंती के अवसर पर यह प्रयास बेहद कारगर भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब सीवान के अध्यक्ष रूपेश कुमार, नन्हें कदम एनजीओ के आदित्य कुमार, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के अनमोल कुमार और सीवान ब्लड डोनर क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन अरविंद पाठक, पूर्व नगर परिषद सभापति अनुराधा गुप्ता, डॉक्टर राकेश तिवारी, अरुण पांडेय, रंगनाथ उपाध्याय, त्रिलोकी नाथ मिश्र, गौरी शंकर द्विवेदी, पप्पू झुनझुनवाला, राजेश तिवारी, त्रिलोकी पांडेय, आशुतोष चौबे, अनमोल कुमार, भारत भूषण, शंभू सोनी आदि मौजूद रहे। संस्था के सोनल कुमार, गणेश अग्रवाल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का शानदार संचालन एडवोकेट विजय पांडेय ने किया.
- यह भी पढ़े…..
- देवा पुलिस ने गोवध अधिनियम से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- राष्ट्रपति के हाथों फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित हुई नाजिया
- ईट भट्टा मालिक से अपराधियो ने 10 लाख रुपये की मांग की, परिवार में दहशत