मशरक प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईद का पर्व
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक के अलग-अलग गांवों में आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के बीच मुस्लिम भाइयों ने शनिवार को अमन,चैन और शांति के पैगाम के साथ धूमधाम से ईद का पर्व मनाया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों द्वारा सुबह में मशरक , मदारपुर , सोनौली , नवादा, चांद कुदरिया सहित दर्जनों मस्जिदों एवं ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गई।
सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत ने बताया की देश और समाज में अमन, चैन और सुकून को लेकर अल्लाह तला से दुआ मांगी गई।जिसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।
जिसमे दोनों संप्रदाय के लोगो के शामिल होने से गंगा- यमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बहरौली ईदगाह पहुंच मुस्लिम समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी। इधर ईद पर्व को लेकर विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस- प्रशासन भी काफी सतर्क और मुस्तैद दिखी।
यह भी पढ़े
संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन सुबह ए बनारस के मंच पर शुरू हुआ