ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में ईद का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया l इस दौरान सिधवलिया, विशुनपुरा, शेर,महम्मदपुर स्थित मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले लग ईद की बधाईयां दी l उसके बाद देर शाम तक सेवई खाने और खिलाने दौर चलता रहा l सिधवलिया के जामा मस्जिद सहित प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों के पास पुलिस प्रशासन सतर्क दिखीं l
चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नगद पर हाथ साफ कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के दो घरों में बुधवार की रात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर और नगद पर हाथ साफ कर दिया l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैँ l बताते चलें कि बुधवार की देर रात अज्ञात चोरो ने थानाक्षेत्र के शेर, ब्राम्हपुरवा गाँव के किशुन यादव के घर के छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर मे उतर कर घर से लगभग छः लाख का जेवर और पचास हजार रुपए के नगद की चोरी कर ली l वहीं, अज्ञात चोरों ने सकला गाँव के अगहरा टोला निवासी मदन राय के घर के पीछे से घुस कर पचास हजार रुपये के जेवर और छह हजार नगद सहित साठ ह्जार की चोरी कर ली l सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है l दोनो जगहों पर चोरी के बाद पीड़ित परिवार के लोगो का रो रो कर बुरा हाल है l
यह भी पढ़े
समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व देना जन सुराज का मकसद – प्रशांत किशोर
रागिनी रंजन के नेतृत्व में आर्गेनिक खाद बनाने के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित
तेजस्वी यादव ने PM मोदी से 10 वर्षो का हिसाब मांगा!
प्रख्यात सारंगी वादक मामन खां हरियाणवी संस्कृति के संरक्षक थे : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
मां चंद्रघंटा स्वरूप की श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में हुई पूजा
मीडिया एवं राजनेताओं ने लिया ईद मिलन कार्यक्रम में भाग