सिधवलिया में मस्जिदों मे अकीकत का नमाज अदा कर ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखड़ के विभिन्न मस्जिदों मे अकीकत का नमाज अदा कर ईद पर्व धूमधाम से मनाया गया l सोमवार को सुबह से ही नमाजियों की आवाजाही शुरु हो गई थी l
प्रखंड के जामा मस्जिद झझवा, नूरी मस्जिद सिधवलिया, बिशुनपुरा कोठी, बिशुनपुरा बाजार सहित विभिन्न मस्जिदों मे नमाज अदा करने के उपरांत गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकवाद दी l
छोटे छोटे बच्चे भी गले मिलकर ईद की मुबारकवाद देने से पीछे नहीं रहे l मौक़े पर, रिजवान अली, इरफ़ान अली,अकबर अली, सरफुद्दीन,राजद्दीन, सहित अन्य ने एक दूसरे को ईद का मुबारक वाद दी l
अंग्रेजी शराब के साथ पूर्वी चम्पारण का व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के खोरमपुर चौक पर वाहन जाँच के दौरान एक बाइक पर लदे 7.2 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पूर्वी चम्पारण के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाने के पट्टी जशौली गांव के सोनू कुमार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल महिला 24 दिनों बाद दम तोड़ा
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए नामित किया गया
सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा,932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता
पकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश