धुमधाम से मनाया गया ईद मिलाद-उन-नबी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
इस्लाम धर्म में ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. जिन्हें इस्लामिक धर्म का आखिरी पैगंबर माना जाता है. साथ ही, यह त्योहार इस्लामिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और उन्हें पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है.
ईद मिलाद-उन-नबी इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाने वाला एक खास इस्लामिक त्योहार है. इस दिन मुसलिम समुदाय में विशेष प्रार्थनाएं, समारोह और जश्न मनाए जाते हैं.
लकड़ी नबीगंज प्रखंड के छोटी लकड़ी गांव के बच्चों, नौजवानों एवं बच्चियों ने जुलूस में शामिल होकर अमन और शांति का पैगाम दिया। अशरफी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज फहीम ने लोगों को खिताब करते हुए कहा कि हज़रत मुहम्मद सल० ने हमें अमन व चैन के साथ रहने और सादगी के साथ जिंदगी गुजारने की हिदायत दी है।
मुख्य रूप से जुलूस में शामिल होने वालों में वसीम रज़ा, शहाब हैदर, नसीम रज़ा, टीपू भाई, एजाज़ हैदर , सैफ , शरजील, अफसर , चांद, रागिब, नफिस, साद, समीर, इमरान, कैफ, रब्बानी आदि थे। इस आशय की जानकारी कमाल अशरफ ने दी।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : हसनपुरा में मनाई गई मोहम्मद पैगम्बर साहब की जयंती
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ हरदियां मेला,प्रशासन ने ली राहत की सांस
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्तों पर उकेरी डीएम की मनमोहक तस्वीर