रघुनाथपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर.गले लगकर एक दूसरे को दी बधाई
पंजवार के मुस्लिम भाइयों ने तिरंगे की छांव में पढ़ा ईद का नमाज
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर का पर्व.विगत दो सालों से कोरोना काल के चलते कोविड गाइडलाइंस के अनुसार लगभग सभी धर्मों के सभी पर्व की औपचारिकताएं पूरी हुई थी.लेकिन इस बार पूरी छूट से मुस्लिम भाइयों ने सुबह सवेरे नहा धोकर नया/साफ वस्त्र पहनकर मस्जिदों/ईदगाहों में नमाज अदा किया एवं एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां दी।
पंजवार गांव के मुस्लिम भाइयों ने तो एकता और अखंडता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की छांव में ईद का नमाज अदा किया.मालूम हो कि इसी पंजवार की नाजिया “खेलो इंडिया”की सदस्य हैं।
यह भी पढ़े
बिहार को शराबबंदी ने सामाजिक-राजनीतिक स्तर पर उलझा कर रख दिया है, कैसे?
कैसे होती है अस्थमा की बीमारी, क्या हैं निजात पाने के तरीके?
बाबा महेंद्रनाथ धाम पर धूम धाम से मनाई गई परशुराम जयंती
लखनऊ डीएम की संवेदना ने जब बचा ली दो जिंदगियां!