सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में मस्जिदों में इवादत के नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद – उल – फितर की बधाइयां दीं 

सिधवलिया प्रखंड क्षेत्र में मस्जिदों में इवादत के नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद – उल – फितर की बधाइयां दीं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मस्जिदों में शनिवार की सुबह 8 बजे इवादत के नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद – उल – फितर की बधाइयां दीं तथा अल्लाह ताला से एक दूसरे की तथा देश की अमन चैन की दुआएं मांगी l सिधवलिया के नूरी मस्जिद, झझवा, निशुनपूरा बाजार, कोठी, बरहिमा सहित अन्य मस्जिदों में अहले सुबह से ही चहल पहल बढ़ गई थी l

सुबह 8 बजे ही महिला पुरुष इकट्ठा हो कर शनिवार को इबादत का ऐतिहासिक दिन नमाज अदा करने के उपरांत एक दूसरे के गले मिलकर अमन चैन के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी l प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल फितर का पर्व सम्पन्न हुआ l लोग एक दूसरे को सेवइयां खिलाई तथा गले मिलकर मुल्क के अमन चैन के लिए अकीकत के साथ इबादत के नमाज अदा किए गए l वहीं, ईद उल फितर को लेकर पुलिस प्रशासन की गाड़ियां दौरती रहीं l हर मस्जिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई l

दंडाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने पुलिस बल के साथ नमाजियों को ईद उल फितर की बधाइयां l तथा आपस मे भाईचारा कायम रखने की भी अपील की l मौके पर, मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार,रिजवान उर्फ राजू, अली अकबर, इस्मायल अंसारी, जुल्फेकार अली , इरफान अली, अनीस आलम, इस्माइल, जावेद, रेयाज, अरबाज, अख्तर, सोनू, एजाज, दस्तावेज जवाहीर अंसारी, सैफ सहित अन्य नमाजी शामिल थे l

यह भी पढ़े

सांसदी जाना ऐसा नुकसान नहीं जिसकी भरपाई न हो सके,कैसे?

जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कराया

खेल से समाज में आपसी सौहार्द कायम होता है .. सांसद

भगवान परशुराम जयंती पर विशेष रिपोर्ट ः   कलयुग के अंत में जब भगवान विष्णु कल्कि अवतार लेंगे तब भगवान परशुराम ही उनके गुरु बनकर उन्हें शिक्षा प्रदान करेंगे

डॉ0 रमजान अली एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसाईटी द्वारा ईद- उल- फ़ितर के मौके पर पानी का स्टॉल लगया गया

सीवान में अवैध खनन कर निकाल रहे रेत-मिट्टी,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!