रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में ऑक्सीजन सहित आठ बेडो का COVID कक्ष तैयार
जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना के तीसरे लहर की संभावना को देखते हुए की गई तैयारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना महामारी के तीसरे लहर की संभावनाओं को देखते हुए ऑक्सीजन रहित आठ बेडो का सुसज्जित COVID कक्ष मंगलवार को तैयार कर लिया गया। COVID कक्ष की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन के लिए कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऑक्सीजन रहित दो एंबुलेंस तैयार किए गए हैं। साथ ही रोगियों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए 7 स्पेशल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ चार बड़े जंबो सिलेंडर हर वक्त रिफिल के लिए रखा गया है।
जिला से प्राप्त दिशा-निर्देशों के बाद अस्पताल परिसर में स्थित महिला कक्ष को कोविड कक्ष में बदलने का निर्णय लिया गया था। जिसका प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने अस्पताल निरीक्षण के क्रम में इस संबंध में तैयारियों का जायजा भी लिया था। हालांकि अभी अस्पताल प्रशासन द्वारा किए जा रहे करोना जांच में किसी रोगी के कोरोना संक्रमित नहीं मिलने से फिलहाल स्थितियां सामान्य है।
रेफरल अस्पताल के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया फिलहाल आठ बेडो का ही लक्ष्य प्राप्त था। परंतु अभी और बेड बढ़ाए जाने की संभावना है। जो भविष्य में बढाये जा सकते हैं। हालांकि रेफरल अस्पताल की दुर्दशा व जर्जर स्थिति को देख बेडो की बढ़ोतरी करना अस्पताल प्रबंधन के लिए भी अपने आप में काबिले तारीफ पहल कही जा सकती है।
यह भी कार्यक्रम
छपरा जिले में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विशेष कैंप का होगा आयोजन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम-आशा दीदी को दी गयी सुरक्षित गर्भपात की जानकारी
विषम परिस्थितियों में 75 वर्षीय महिला मुखिया ने आत्मबल से जगायी जागरूकता की अलख