बड़हरिया के कुड़वां पैक्स में आठ अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की तीन पंचायतों के पैक्सों के लिए सोमवार की दोपहर पैक्स सदस्य पद का नामांकन शुरु हुआ।लेकिन लकड़ी पैक्स और चौकीहसन बुनकर सहयोग समिति के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ।
केवल कुड़वा पैक्स में ही सदस्य पद के लिए आठ नामांकन हो सका। इस मौके पर कुड़वा पैक्स, लकड़ी पैक्स और चौकी हसन बुनकर सहयोग समिति के लिए नामांकन करना था। लेकिन चौकी हसन में कोई प्रत्याशी बुनकर सहयोग समिति और लकड़ी पैक्स के लिए कोई नामांकन नहीं कर सका।
वही केवल कुड़वां में पैक्स सदस्य पद के लिए आठ अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया। जिसमें कुड़वा पैक्स में कुल आठ नामांकन हुआ। जिसमें सामान्य कोटि से पांच, जिनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।
वही पिछड़ा वर्ग के एक पुरुष व एक महिला और अनुसूचित जाति से एक पुरुष का नामांकन किया गया। नामांकन के मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव गिरि,नोडल पदाधिकारी सह कृषि पदाधिकारी रवि शुक्ला,लिपिक अशोक कुमार,द्वारिका राम आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अनचाहे वैवाहिक रिश्तों से मुक्ति दिलाने के लिये क्या करना होगा?
जिस दम्पति का जीवन संस्कारी होगा,उनके सन्तान अवश्य ही संस्कारवान होंगी
सारण के मशरक में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में मां बेटा घायल
दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक
दुकान में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक