एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर में आठ अभ्यर्थियों का हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
श्रम संसाधन विभाग व अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वाधान में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि शिविर में कुल 45 अभ्यर्थी शामिल हुए. लिखित परीक्षा के बाद 21 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया.
जिसमें अंतिम रूप से आठ अभ्यर्थियों का चयन कौशल युवा केंद्र के लर्निंग फैसिलिटेटर के पद के लिए किया गया. इनका कार्य स्थल जिले में संचालित होने वाले विभिन्न कुशल युवा केंद्र होंगे. पूर्व में शिविर में भाग लेने आए अभ्यर्थियों को जिला नियोजन पदाधिकारी श्रीमती कुमारी ने कौशल विकास के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर जिला कौशल विशेषज्ञ सुधीर कुमार सिंह, महात्मा गांधी नेशनल फेलो गार्गी शर्मा, कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक धनजी कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्तार आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
सारण में बुधवार को हुई 33 गिरफ्तारियां
एकता और अखण्डता को बनाये रखने में हिन्दी का अहम योगदान है,कैसे?
पूर्व प्राचार्य के निधन से शिक्षाविदों में शोक की लहर
वार्डेन की विदाई पर फूट फूटकर कर रोयी छात्राएं
हिन्दी दुनिया की किसी भी भाषा से कमजोर नहीं है,कैसे?
सड़क दुर्घटना में गोरेयाकोठी के पूर्व प्रमुख हुए घायल