सीवान में ट्रक एवं स्कार्पियो के टक्कर में आठ लोग घायल
जदयू के कर्पूरी ठाकुर की जयंती में पटना जा रहे थे कि हुई हादसा
बसंतपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार, चार सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
घना कुहारा के कारण बुधवार को सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग 227 ए पर ग्राम मघरी के समीप ट्रक एवं स्कार्पियो के टक्कर में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । स्कार्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना के एस आई शैलेश कुमार सिंह , बीर बहादुर सिंह दलबल के साथ स्थल पर पहुंच क्षतिग्रस्त ट्रक एवं स्कार्पियो को अपने कब्जा में ले लिया । सभी घायल स्कर्पियो पर सवार थे । जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु बसंतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां से चार की स्थित गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया
घायलों में सभी गुठनी थाना क्षेत्र के बताए जाते है । ट्रक चालक फरार बताया जाता है । जिसमें ललन राम पिता सुमेश्वर राम घर भरौली निवासी सुमेशवर राम का पुत्र ललन राम , सालार निवासी सुख राज राम का पुत्र अमित कुमार , सुरूवार गुंडी निवासी नागा प्रसाद का पुत्र राजेश कुमार , सनाउल्ला निवासी छ्ठु राम का पुत्र मंजीत राम , विश्वआर निवासी स्व कोदई राम का पुत्र रामेश्वर राम , चिलमारवा निवासी जितेंद्र राम का पुत्र अंकित राम , तेलुआ निवासी श्याम बिहारी राम का पुत्र सुविंदर कुमार तथा नैनी गिर निवासी देव नाथ राम का पुत्र विकास कुमार राम शामिल है । घायलों में राजेश कुमार , अमित राम , ललन राम , सुविंदर कुमार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक रसोई गैस का सिलेंडर लेकर मसरक की ओर से मलमलिया की ओर घने कोहरा में जा रहा था । वही मलमलिया की ओर से स्कार्पियो में सवार सभी लोग मसरक की ओर जा रहे थे । सूचना के अनुसार सभी घायल पटना में जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे थे । पुलिस ट्रक को थाना ले आई है ।जबकि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कर्पियों घटना स्थल पर ही है ।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : जनसुराज के प्रखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन
मधेपुरा जिले का सबसे बड़ा शराब माफिया विवेक सिंह गिरफ्तार
आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन
प्रो. डॉ प्रमेंद्र कुमार वाजपेई जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति बने
दस वर्षों में कैसे बदल गया देश का विधान?
कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह की सफलता को ले हुई बैठक
फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दिल्ली ने सीवान को हराया