एजाज पटेल ने पूरी टीम को किया आलआउट, 10 विकेट लेकर रचा इतिहास.
जिम लेकर और अनिल कुंबले ने भी लिए थे 10 विकेट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है। मुंबई के वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट चटकाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र तीसरे गेंदबाज बने। भारत के दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर ने सबसे पहले टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया था।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा दो टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस मुकाबले में कीवी स्पिनर ने अकेले ही भारतीय को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए और इस पारी में सभी 10 विकेट एजाज के नाम रहे। उन्होंने इस मैच में पहले दिन के खेल में चार विकेट चटकाए थे। मैच के दूसरे दिन बाकी बचे छह भारतीय खिलाड़ियों को आउट कर इस स्पिनर ने इतिहास रच दिया।
ऐजाज ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने मैनचेस्टर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1956 में एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे जिन्होंने किसी इंटरनेशनल टीम के खिलाफ ऐसा करिश्मा किया था। इसके बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर इस करिश्मे को दोहराया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई के वानखेड़े में एक पारी में भारत के 10 विकेट चटकाए। उन्होंने यह कमाल कर उस खास लिस्ट में नाम दर्ज कराया जिसमें पहुंचने सपने से कम नहीं। जिम लेकर ने 53 रन देकर 10 विकेट हासिल किए थे जबकि कुंबले ने 74 रन खर्च करने के बाद एक पारी में 10 विकेट हासिल किए थे। अब भारत के खिलाफ 119 रन देकर एजाज ने 10 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका नहीं है जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कमाल किया। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में साल 1956 में जिम लेकर ने पहली बार ये कमाल किया था। उनके द्वारा ये कमाल किए जाने के 43 साल के बाद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में दस विकेट लेकर उनकी बराबरी की थी और अब 22 साल के बाद एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को ऐसा नजारा देखने को मिला और इस बार ये कमाल एजाज पटेल ने किया।
विदेशी धरती पर टेस्ट की एक पारी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने एजाज पटेल
जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल अब ये खास कमाल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए, लेकिन एजाज पटेल इन दोनों गेंदबाजों से इस मामले में कुछ अलग दिखे। दरअसल साल 1956 जिम लेकर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट लिए थे और ऐसा कमाल उन्होंने अपने देश में किया था तो वहीं साल 1999 में कुंबले ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल कर दिखाया था, लेकिन एजाज ने मुंबई में 10 विकेट लेने का कमाल किया। यानी लेकर और कुंबले की तरह उन्होंने ऐसा कमाल अपनी धरती पर नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर किया। वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने।
एजाज की इस सफलता पर अनिल कुंबले ने उन्हें बधाई दी और लिखा कि 10 विकेट लेने वालों के क्लब में आपका स्वागत है। टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन की इस तरह की गेंदबाजी करना सचमुच कमाल है। वहीं अपनी इस कामयाबी के बाद एजाज ने कहा कि ये मेरी किस्मत में था कि मैं ये कामयाबी मुंबई में हासिल करूं जहां मेरा जन्म भी हुआ था। ऐसी कामयाबी हासिल करना मेरे लिए एक सपने की तरह है। एजाज ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
- यह भी पढ़े……
- अंडमान की सेल्युलर जेल की दीवारें हैं वामन नारायण जोशी के संघर्ष की गवाह.
- मील का पत्थर साबित होगा रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भारत दौरा,कैसे?
- एटीम मशीन को गैस कटर से काट कर 25 लाख ले उड़े चोर
- चक्रवात जवाद: एनडीआरएफ की 18 टीमें तैनात.
- कोरोना के 8,895 नए मामलों के साथ 2796 की मौत.