एक जिस्म दो जान है सोहणा-मोहणा, जेई की नौकरी के लिए किया आवेदन
इनके अनोखे हौसले व जज्बे को लोग कर रहे है सलाम
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क/
पंजाब की शान बन गए ‘एक जिस्म दो जान’ भाई सोहणा-मोहणा ने जीवन के अगले पड़ाव की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। लेकिन, इसमें सरकारी प्रावधान बैरियर बन गया है। यह करिश्माई युवा अपने अनोखे हौसले व जज्बे से सभी अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अमृतसर के पिंगलवाड़ा में पले-बढ़े सोहणा मोहणा 18 साल के हो चुके हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा करने के बाद पंजाब पावरकाम में जेई पद के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनको दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं मिल रहा है। दरअसल, एक जिस्म दो जान जैसे मामले में दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी करने का प्रविधान नहीं है।
पावरकाम भी आवेदन पर दुविधा में, किसको दें नौकरी
सोहणा-मोहणा ने पंजाब पावरकाम में जूनियर इंजीनियर की एक पोस्ट के लिए अलग-अलग आवेदन किया है। अब पावरकाम तय नहीं कर पा रहा कि इस आवेदन को कैसे लिया जाए। यदि एक को नौकरी मिलती है तो दूसरा भी साथ जाएगा। ऐसे में क्या दोनों एक ही नौकरी पर साथ काम करेंगे या दोनों के लिए अलग-अलग पोस्ट बनानी पड़ेगी। वेतन का क्या होगा। अलग-अलग होगा या दोनों को आधा-आधा दिया जाएगा।