स्व•शीला देवी मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मुकाबलों में एकारी व मदनसाठ विजयी
सोमवार को होगा महामुकाबला
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के निखतिकलां महाबीर मन्दिर के खेल मैदान में आयोजित स्व•शीला देवी वॉलीबॉल मेमोरियल टूर्नामेंट का दो सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जहा पहला मैच बिहार के छपरा जिले की एकारी की टीम बनाम यूपी के देवरिया की टीम के बीच खेला गया। एकारी की टीम ने टाॅस जीत कर खेल प्रारम्भ किया। दोनों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें देवरिया की टीम को 3-2 से शिकस्त देकर एकारी की टीम ने फाइनल में जगह बनाई।
वही दूसरा मैच कोटवा बनाम छपरा जिले के मदनशाठ के बीच खेला गया। मदनशाठ की टीम ने टॉस जीतकर खेल आरम्भ किया। इस मैच में भी दोनों टीमों की अच्छी प्रस्तुति रही। इस मैच में मदनसाठ की टीम ने कोटवा की टीम को करारी शिकस्त देते हुए 3-0 से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
टुर्नामेंट के अध्यक्ष त्रिभूवन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को एकारी टीम बनाम मदनशाठ टीम के बीच फाइनल का महामुकाबला होगा। जिसके बाद विजेता टीम को दस हजार रूपये का चेक व उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर मुखिया बिनोद सिंह, पूर्व मुखिया अजीत सिंह, सरपंच टुन्ना सिंह, दीपक कुमार सिंह, मेमोरियल अध्यक्ष त्रिभूवन कुमार सिंह, गोपाल शर्मा, दरोगा सिंह, प्रदर्शन कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रभु दयाल सिंह, बम बहादुर सिंह, रवि शेखर सिंह, भीम सिंह, जय प्रकाश सिंह, जय राम सिंह सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य व सैकड़ो दर्शक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीता और त्रिजटा में नारी के आदर्श नारी के सभी गुण मौजूद : केन बाबा
गोपालगंज : सिधवलिया खरौर की अनामिका यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, परिजनों के आंखें भर आयी
बीएसएफ जवान योगेंद्र बैठा का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल