एकमा पुलिस ने अवैध देशी कट्टा बरामद कर 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण
एकमा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवढ़िया से ग्राम केशरी जानेवाली सड़क के किनारे ईश्वर पटेल के आम के बगीचा के सामने 03 अपराधी अप्रिय घटना कारित करने के नियत से छुपे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बताये गए स्थान पर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में 01 देशी कट्टा एवं 03 मोबाइल बरामद कर 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एकमा थाना कांड सं0 38/25, दिनांक-29. 01.25, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 भा०न्या०सं० दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. सर्वेश पांडेय, पिता अजय पांडेय, साकिन- पंडितपुर, थाना जनताबाजार, जिला- सारण।
2. बन्टी कुमार, पिता ब्रहमदेव राय, साकिन केशरी, थाना-एकमा, जिला- सारण।
3. रोहन कुमार, पिता अनिल कुमार, साकिन टेशुआर, थाना रसुलपुर, जिला सारण।
जप्त सामानों का विवरण :-
1. देशी कट्टा- 01, 2. मोबाइल- 03
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी
पु०नि० उदय कुमार, थानाध्यक्ष एकमा थाना, पु०अ०नि० संजीव कुमार, प्र०पु०अ०नि० बालमुकुंद कुमार, स०अ०नि० प्रभाकर कुमार, सि०/571 संजीत कुमार, सि०/e 632 फिरोज आलम एवं थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
यह भी पढ़े
जमुई: सड़क सुरक्षा जागरूकता: बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को दिया गया हेलमेट
50 हजार के इनामी बदमाश नोएडा से गिरफ्तार, घर में घुसकर बाप-बेटे समेत तीन को मारी थी गोली
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह