बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

चकेरी थाना क्षेत्र के केआर पुरम निवासी प्रेम शंकर सचान अपनी पत्नी निर्मला सचान व दो बेटे डॉ श्याम सिंह व रावेंद्र सिंह के साथ रहते हैं प्रार्थी ने बड़े बेटे डॉ श्याम सिंह की शादी शाहजहांपुर गांव थाना शक्ति कानपुर देहात निवासी श्रीराम कटिहार की पुत्री मीनू देवी से 3 मार्च 2013 को की थी ।

शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू ससुराली जनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी इसके बाद वह अपने मायके चली गई सामाजिक लो लज्जा के चलते आपसी समझौते के बाद प्रार्थी अपनी बहू को वापस अपने घर ले आए जिसके बाद उनके एक बच्चा भी हुआ बच्चे का लगातार इलाज चल रहा जिसका खर्चा भी प्रार्थी ने उठाया है इसके बावजूद भी बहू ने उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगवा दिए।

नम आंखों से प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ऊपर लगवाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं पुलिस भी पूरी तरह से बहू का ही साथ दे रही है डीजीपी से जांच कराकर सत्य उजागर करने की बात कही है बुजुर्ग प्रार्थी ने डीजीपी से किसी अन्य जिले की पुलिस से जांच कराने की गुहार लगाते हुए बताया कि मुकदमे में लिखी गई बातें सभी झूठी है एप्लीकेशन के आधार पर बहु के 20 दिन में ही बच्चा होने की बात लिखी है अगर पुलिस रिपोर्ट की माने तो बहू का मेडिकल कहीं और कराया गया और जांच में कहीं और लिखा गया है जिसके पूरे साक्ष्य प्रार्थी के पास हैं ।

उन्होंने पुलिस पर अपने व बच्चों के व पत्नी के झूठे हस्ताक्षर करने का भी आरोप लगाया है प्रार्थी ने बताया पुलिस जांच के नाम पर घर में तोड़फोड़ करती है बहु के साथ मिलकर घर के जेवर तक उठा ले गए जिसका सीसीटीवी फुटेज भी प्रार्थी के पास है बच्चे के इलाज में दिए गए पैसे की रसीद भी प्रार्थी के पास है प्रार्थी पैसे से प्रधानाचार्य पद से रिटायर है जिसके चलते मुकदमे बाजी काफी चल रही है प्रार्थी ने बताया कि वह पूरी तरह से हताश हो चुके है वह दर-दर न्याय के लिए भटक रहे है।

अतः प्रार्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की बात कही तथा न्याय ना मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग भी की। बुजुर्ग ने बताया कि समस्त जांचों के लिए उनके द्वारा इसी वर्ष 4 बार आरटीआई भी दाखिल कर मामले की निष्पक्ष जांच की माँग की गई किन्तु आरटीआई में भी चारों बार एक ही तरह की रिपोर्ट कही ना कही न्याय ना मिल पाने तथा जल्दबाजी को दर्शाती हैं।

यह भी पढ़े

मवेशियों से लदी तस्करों की वैन पलटी, पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे सभी

जी-20 के आयोजनों को देश के कई शहरों में करने की योजना है,क्यों ?

जब-जब कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दी गाली ?

पत्नी का सफेद बाल देख भड़क उठा पति,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!