बड़हरिया में मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
परिजनो ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में पूर्व जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक अधेड़ की पीट- पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। बताया जाता है कि सोमवार की अहले सुबह पांच बजे स्व अली रजा के 55 वर्षीय पुत्र रेयाज अहमद नमाज पढ़कर लेटे थे,तभी उनके पट्टीदारों न सरवर अली, नौशाद अली, अदनान उर्फ दानिश, आदिल उर्फ सज्जू आदि ने उनके घर आकर गाली गलौज करने लगे।
रेयाज अहमद जैसे ही घर से बाहर निकले वैसे ही लाठी, डंडे,बांस,हॉकी स्टीक आदि से लैस पट्टीदारों ने उनपर अचानक हमला बोल दिया। जिससे उनके सिर, छाती और आखों में गंभीर चोटें आ गयीं और वे बेहोश होकर गिर गए। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। जब गोरखपुर में हालात बिगड़ने लगी तो वहां के चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। जहां गुरुवार को पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के बेटा सोएब अहमद का कहना है कि घटना के दिन भी उनके साथ हुई मारपीट में पुलिस को आवेदन दिया गया था। पुलिस आई भी थी,लेकिन बिना किसी के गिरफ्तारी के बैरंग वापस लौट गई। मृतक के पुत्र सोहैल अहमद ने बताया कि पुलिस को दिए गए आवेदन में स्व मैमूल हक के पुत्र सरवर अली, नौशाद अली, सज्जाद अली, आफताब के साथ ही नौशाद के पुत्र अदनान उर्फ दानिश और आदिल उर्फ सज्जू ने उनके पिता के साथ मारपीट कर उन्हें मौत के घाट उतारा है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाय और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। गंभीर रुप से घायल रेयाज अहमद की मौत के बाद इजमाली गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मौत के खबर सुनते ही इजमाली गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनो के चीत्कार से सबकी आंखे नम हो जारही है। इधर रेयाज अहमद के पत्नी मुमताज बेगम अपने पति को खोने के गन में बार बार बेहोश हो जारही थी। मृतक के दो पुत्र सोएब अहमद और सोहैल अहमद के साथ ही चार पुत्रियां है जिनमे एक बेटी की शादी बाकी है। परिजनों के चीत्कार से सबकी आँखे नम हो जारही है। सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने थाना कांड संख्या-312/22 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े
विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार
भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या
मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया
अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.