चुनाव एवं जनगणना राष्ट्रीय कार्य है इसे सफल कराना हमलोगों का कर्त्तव्य है : कुमारी अंजू
दो दिवसीय जाति गणना आधारित प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जललपुर मे जाति आधारित गणना 2022 को सफलता पूर्वक पुरा कराने को लेकर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जललपुर मे बीडीओ कुमारी अंजू के देख रेख में मंगलवार को सम्पन्न है। प्रशिक्षण मे प्रशिक्षकों द्वारा बहुत ही सरल एवं सुलभ तरीको से सभी प्रागणको एवं पर्वेक्षकों को प्रशिक्षित किया गया ।
बताते चले कि प्रशिक्षण सोमवार को शुरू किया गया। जिसमें प्रथम दिन सात पंचायतों में कुमना,भटकेशरी,देवरिया,अनवल, नवादा,सम्हौता तथा रेवारी आदि के शिक्षक एवं कर्मी शामिल थे। वही दूसरे दिन सात पंचायतों में किशुनपुर,विशुनपुरा,माधोपुर,सवरी,रेवारी,रामपुर नूरनगर एवं अशोक नगर के शिक्षक एवं कर्मी शामिल हुए।
मौके पर बीडीओ कुमारी अंजू ने प्रागण कर्मियों को बताया कि बिहार जाति आधारित गणना को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी को मकान सूचीकरण एवं नजरी नक्शा बनाने के बारे विस्तार से समझाया। मौके पर मास्टर ट्रेनर मानिंद्रा पाण्डेय,प्रशांत कुमार दुबे,इंसाफ अली,शैलेन्द्र सिंह,मनीष कुमार सिंह, हरिनारायण सिंह,मनीष कुमार आदि थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा