चुनाव आयोग ने बिहार, झारखंड सहित 5 राज्यों में बदले डीएम और एसपी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग जिले के डीएम और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर रहा है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने मंगलवार को पांच राज्यों के 8 जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 12 पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदल दिए हैं। चुनाव आयोग ने प्रक्रिया के तहत पांच राज्यों – असम, बिहार, ओडिशा, झारखंड और आंध्र प्रदेश में 8 जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और 12 पुलिस अधीक्षक (एसपी) का स्थानांतरण किया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ओडिशा सरकार के दो जिलाधिकारियों, पांच पुलिस अधीक्षकों और एक पुलिस महानिरीक्षक समेत आठ अधिकारियों का तबादला करने का आदेश जारी किया है।
आयोग ने कटक और जगत सिंहपुर के डीएम, अंगुल, बेहरामपुर, खुर्दा और राउरकेला के एसपी और कटक के डीएसपी व आईजी सेंट्रल का तबादला किया है। अपने आदेश में कहा कि इन अधिकारियों का तबादला गैर-चुनाव संबंधी पदों के लिए किया जाएगा।
बिहार व अन्य राज्यों में भी बदले गए अधिकारी
चुनाव आयोग ने बिहार के भोजपुर और नवादा जिले के डीएम व एसपी, झारखंड के देवघर जिले के एसपी का तबादला किया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कृष्णा, अनंतपुरामु और तिरुपति जिले के डीएम को बदला गया है। इसके अलावा प्रकाशम, पालनाडु, चित्तुर, अनंतपुरामु और नेल्लोर के एसपी का तबादला किया है। इसके अलावा गुंटूर के आईजीपी का भी तबादला किया गया है।
5 राज्यों में 8 डीएम और 12 एसपी का तबादला
चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ बैठक के दौरान आयोग ने नियमित समीक्षा के तहत ये निर्णय लिया. स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को तत्काल अपने कनिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने के लिए कहा गया है.
आयोग ने साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, उन्हें लोकसभा चुनावों के पूरा होने तक कोई चुनाव ड्यूटी नहीं दी जाएगी. संबंधित राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया है कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामों का एक पैनल आयोग को भेजें और स्थानांतरित किए गए अधिकारियों के स्थान पर ‘शॉर्टलिस्ट’ किए गए लोगों को नियुक्त किया जाएगा.
झारखंड में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
एसपी देवघर का ट्रांसफर किया गया
एसपी (ग्रामीण) रांची, डीआईजी पलामू, आइजी दुमका के रिक्त पदों को भरने और पदाधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश आयोग की ओर से दिया गया.
बिहार में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
भोजपुर जिले के डीएम और एसपी का ट्रांसफर किया गया
नवादा जिले के डीएम और एसपी का ट्रांसफर किया गया
असम में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
उदालगिरी के डीएम का ट्रांसफर किया गया
ओडिशा में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
कटक और जगतसिंहपुर के डीएम
अंगुल के एसपी, बहरामपुर, खुर्दा और राउरकेला
डीसीपी कटक और आईजी सेंट्रल बदले गए.
आंध्र प्रदेश में जिन पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया
कृष्णा, अनंतपुरमु और तिरुपति जिलों के डीएम बदले गए
प्रकाशम, पालनाडु, चित्तूर, अनाथपुरमु और नेल्लोर जिलों के एसपी बदले गए.
- यह भी पढ़े…………
- रेल पुलिस जयनगर द्वारा जयनगर रेलवे स्टेशन से नाबालिग एक बच्चा को किया गया बरामद
- भागलपुर में भीषण आग ने मचाई तबाही, 50 एकड़ फसल और घर जलकर राख