राज्यसभा की 8 सीटों के लिए चुनाव.

राज्यसभा की 8 सीटों के लिए चुनाव.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

100 सीटों के साथ बीजेपी बना सकती है नया रिकार्ड.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राज्यसभा में आज द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान होना है। इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना था हालांकि पंजाब से आप के पांच राज्यसभा सदस्यों के पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुके हैं। आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं इसमें तीन केरल से, पांच पंजाब से और दो असम से होंगी। इसके अलावा हिमाचल, त्रिपुरा तथा नगालैंड से एक-एक राज्यसभा सदस्य का चुनाव होगा।

बीजेपी आज 100 का आंकड़ा छू सकती है

बता दें कि राज्यसभा में बीजेपी के 97 सदस्य हैं और आज के चुनाव के बाद पार्टी की संख्या बढ़कर 100 हो सकती है जो कि कई सालों बाद ऐसा देखने को मिलेगा। पार्टी असम, त्रिपुरा, हिमाचल और नागालैंड में एक-एक सीट जीत सकती हैं तो वहीं पंजाब में एक सीट हारना तय है। यह 1988-90 के बाद पहला ऐसा मौका होगा जब किसी पार्टी के पास राज्यसभा में 100 होंगी।

इन सांसदों की होगी विदाई

बता दें कि जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमाप्रसाद के, त्रिपुरा से झरना दास, नगालैंड से केजी केन्ये और पंजाब से सुखदेव सिंह, नरेश गुजराल, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक और शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं।

पंजाब से इनको मिला मौका

पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करने वाली आम आदमी पार्टी ने अपनें पांचों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी जिनका निर्विरोध निर्वाचन भी हो गया है। आप की इस सूची में दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, संदीप पाठक, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल शामिल हैं।

उपराष्ट्रपति देंगे रात्रिभोज

बता दें कि सभी सेवानिवृत्त सदस्यों के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज रात्रिभोज की मेजबानी करने वाले हैं। इस भोज का आयोजन नायडू के सरकारी आवास पर होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सदन और विपक्ष के नेता, विभिन्न दलों के नेता और सभी सेवानिवृत्त सदस्य शामिल होंगे।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!