जिला अध्यक्ष के चुनाव लोकतांत्रिक तरीको से होगा सम्पन्न : आनंद किशोर सिंह

जिला अध्यक्ष के चुनाव लोकतांत्रिक तरीको से होगा सम्पन्न : आनंद किशोर सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिला अध्यक्ष के चुनाव में 285 डेलिगेट हिस्सा लेंगे

जिले के 20 प्रखंडों में 19 प्रखंडों के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित एवं नगरा का चुनाव स्थगित

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

जनता दल(यू) सांगठनिक निर्वाचन 2022 सारण जिला में जनता दल यूनाईटेड प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव दिनाँक 16.11.22 एवं 17.11.22 को संपन्न करा लिया गया l 20 प्रखंडों मे से 19 प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं l सारण जिला के नगरा में अनिल, मांझी मे अख्तर अली, लहलाद पुर में देवेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, एवं अमनौर से राम सिंगार सिंह नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए है l मकेर प्रखंड का चुनाव प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रवेक्क्षक के अनउपस्थिति के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका l जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद मकेर में प्रखंड अध्यक्ष पर फैसला लिया जाएगा l

जनता दल यूनाईटेड के जिला अध्यक्ष का निर्वाचन दिनाँक 20.11.22 को एकता भवन छपरा मे मैजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती मे शांति पूर्ण संपन्न कराया जाएगा l प्रत्येक प्रखंडों से निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड अध्यक्ष द्वारा नामित 14 डेलिगेट जिला अध्यक्ष के निर्वचन कार्यो में भाग लेंगे l सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं डेलिगेट को परिचय पत्र उपलब्ध करायी जायेगी l बिना परिचय पत्र के मतदान कार्यो में कोई हिस्सा नहीं ले पाएगा l

जिला अध्यक्ष के निर्वाचन में कुल 285 डेलिगेट हिस्सा लेंगे l जिला अध्यक्ष के उम्मीदवारों के लिए पार्टी का क्रियाशील सदस्य होना अनिवार्य है l प्रत्याशियों को भी अपना पहचान पत्र, फोटो, क्रियाशील सदस्य की सूची में नाम होना आवश्यक है l प्रखण्ड अध्यक्ष और डेलिगेट के अलावा अन्य कोई पार्टी के पदाधिकारी चुनाव कार्यो में भाग नहीं लेंगे l 20. 11.2022 को जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्वाचन कार्य निम्नवत् निर्धारित है :-

1. पूर्वाह्न 10 से 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करना l
2. पूर्वाह्न 11:05 से 11:30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच l
3. पूर्वाह्न 11:35 से अपराह्न 12:30 बजे तक नाम वापसी का अंतिम समय l

4. अपराह्न 1 बजे से 4 बजे तक मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी, तत्पश्चात मतों की गिनती संपन्न होगी l
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री आनंद किशोर सिंह एवं सारन चुनाव प्रवेक्क्षक श्री मनजीत कुमार सिंह के द्वारा जिला के उन्नीस प्रखंडों के डेलिगेटो का भौतिक सत्यापन कर मतदाता सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है l

यह भी पढ़े

सीवान में नशेड़ी ने दो महिलाओं का रॉड से सिर फोड़ा,कैसे?

सातवें चरण की शिक्षक बहाली एवं विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ की हुई वार्ता 

शिशु मंदिर धनौरा में संस्कार केंद्र के आचार्यो का प्रशिक्षण शुरू

लालू का फुलवरिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!