मॉक पॉल की सही जानकारी से चुनाव सफलता पूर्वक होता है संपन्न: जावेद

मॉक पॉल की सही जानकारी से चुनाव सफलता पूर्वक होता है संपन्न: जावेद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

वैसे पोलिंग पर्सनल जिन्होंने मॉक पोल पर कमांड कर लिया है, वह पूरी चुनाव प्रक्रिया को आसानी से और सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सक्षम होंगे.
उक्त बातें उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय एवं विधान सभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिए आयोजित प्रशिक्षण सह मूल्यांकन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को चुनाव की क्रमवार जानकारियां दी. श्री जावेद एक कुशल प्रशिक्षक की भूमिका में रहे. उन्होंने ईवीएम वीवीपैट की कार्य तकनीक को समझाया, मतदान के पूर्व और बाद की प्रक्रिया को रेखांकित किया. पोस्टल बैलेट, मतगणना, ईटीपीबीएस, इ रॉल, इआरओ नेट आदि के बारे में गागर में सागर के समान गूढ़ बातें बताई.

बीयू सीयू तथा वीवीपैट के बारे में बताते हुए उन्होंने ईवीएम की कार्य करने की तकनीक को समझाया साथ ही पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक स्तर पर बरते जाने वाले सुरक्षा नियमों को भी वर्णित किया. मशीनों में वनटाइम सॉफ्टवेयर यूज करने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी तरह की टेंपरिंग के बाद मशीन स्वतः फैक्ट्री मोड में चली जाती है. इसे कई कई लेयर की सुरक्षा के बीच रखा और संचालित किया जाता है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं.

उन्होंने सेवा मतदाता कौन होते हैं, पोस्टल बैलेट पेपर किसे और कब दिया जा सकता है, सारण में कितने हजार मतदान सर्विस वोटर के रूप में चिन्हित हैं, ईटीपीबीस कैसे काम करता है, मतदान के दिन मॉक पॉल कितने समय पहले प्रारंभ होगा, एफएलसी, प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन, आरओ कमीशनिंग तथा मतदान के दौरान रिप्लेस और खराब होने वाली मशीनों की सूची को मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल को प्रदान करने, उनकी उपस्थिति में एफएलसी कार्य होने आदि के बारे में सूक्ष्मता से समझाया.
प्रथम सत्र में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अहमद ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारियां दीं. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के बीडीओ और मास्टर ट्रेनर तथा निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओ ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

भगवानपुर हाट की खबरें : पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने निजी स्कूल का उद्घाटन किया

सप्त ऋषि : क्‍या आप भारत के महान सात संत के बारे में जानते हैं

भारत और तंजानिया के बीच हुए कई अहम समझौते

Israel: आयरन डोम पर भरोसा करना इजरायल को पड़ा भारी

सरकार के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचाने और उनमें आ रही समस्याओं को जानने का जन संवाद एक सशक्त माध्यम है : डीएम सारण 

मशरक की खबरें : 15 अक्टूबर से शुरू होगा चांद बरवा गांव में 9 दिवसीय शत् चंडी महायज्ञ  

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!