प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई सीवान का निर्वाचन सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव श्री नागेन्द्र नाथ शर्मा के निर्देश पर जिला मुख्यालय स्थित कचहरी मध्य विद्यालय के परिसर में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन अधिकारी शंभूनाथ सिंह परवेक्षक हरेश्वर दुबे की उपस्थिति में सभी अंचलों से उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि ने आम सहमति से किया। बैठक की अध्यक्षता वरीय संघीय साथी फणिंद्र मोहन कुमार सिन्हा ने मुख्य सरक्षक रामप्रवेश सिंह के अनुश्रवण में हुई।
सर्व प्रथम जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर राजकिशोर राय, प्रधान सचिव पद पर विश्वमोहन कुमार सिंह वरीय उपाधयक्ष विक्रमा पंडित, रंजन कुमार राय, अजय कुमार सिंह, ब्रज मोहन सिंह जितेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रधान सचिव विनय शंकर सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गोंड, कर्यालय सचिव अशोक कुमार राय, असगर अली, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा योगेंद्र सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर (टीपू) ने निर्वाचित हुए शिक्षक संघ के साथ प्रदेश के नेतृत्व कर्ता के प्रति स्वागत करते हुए कहा की जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा।
वही दूसरी ओर निर्वाचित अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि सिवान जिला के शिक्षकों की समस्या का समाधान हो मेरी पहली प्राथमिकता है।
प्रधान सचिव विश्व मोहन कुमार सिंह ने कहा कि सिवान आने वाले दिनों में प्राथमिक शिक्षक संघ जिला के साथ प्रदेश के लिए संजीवनी बूटी का कार्य करेगा।
संघ के निर्वाचित मुख्य संरक्षक राम प्रवेश सिंह ने बताया कि आगामी वर्षों में जिला इकाई सीवान अपने स्तर से अपनी उपस्थिति दर्ज कर इस बात को स्पष्ट रूप से बता देगा की प्राथमिक शिक्षक संघ की चट्टानी एकता का महत्व क्या है जिसका लंबे अरसे से इंतजार था।
यह भी पढ़े
भारतीय समाजवाद के जनक आचार्य नरेन्द्र देव जी की 133वीं जन्म जयंती है।
सिधवलिया की खबरें : संत रविदास की जयंती मनाई गई
पति ने प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
जयंती पर याद किये गये संत सिरोमणी रविदास
अमीन सयानी ने अपने आवाज से रेडियो को शिखर पर पहुंचा दिया,कैसे?