चुनावी रंजीश ः भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष को देशी कट्टा के साथ पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
पॉकेट से देशी कट्टा बरामद, थाने में प्राथमिकी दर्ज ,
निजी मुचलके पर तीनों को थाने से मिली जमानत ।
भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष ने चुनावी रंजिश में फंसाने की साजिश बताया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जहां विजयी पक्ष में खुशी है वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार व विरोधी के जीत से खार खाये हुए है‚ चुनावी रंजिश के मामले सामने आने लगे हैं। सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मैरी मकसुदपुर गांव में गुरुवार की रात ग्रामीणों ने जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष पंडित के रामपुर गांव निवासी प्रफुल्ल राज पांडेय सहित दो लोगों को देशी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच प्रफुल्ल राज पांडेय व उसी के गांव के अनुज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को इस मामले में तीसरे फरार आरोपित आलोक पांडेय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को दोपहर तक यह मामला हाईटेक बना रहा।
ज्ञात हो कि प्रफुल्ल राज पांडेय जिला परिषद भाग संख्या 40 से प्रत्याशी भी रहे हैं। इस मामले में मैरी मकसुसपुर गांव निवासी पूर्व मुखिया हरेश कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर सभी तीनों लोगों पर गुरुवार की रात उनके घर पर फायरिंग कर भागने का आरोप लगाया है । ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे प्रफुल्ल राज पांडेय व अनुज पांडेय को पकड़ लिया लेकिन आलोक पांडेय भागने में सफल रहे। प्रफुल्ल राज पांडेय के पास से देशी कट्टा बरामद किया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने गिरफ्तार किए गए तीनों को निजी मुचलके पर जमानत देकर छोड़ दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चूंकि यह मामला चुनावी रंजिश का प्रतीत होता है। इसलिए निजी मुचलके पर जमानत देकर घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने तीनों को हिदायत दी है कि वे अनुसंधान में सहयोग करेंगे। वहीं जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष इस मामले के गिरफ्तार आरोपी प्रफुल राज पांडेय ने बताया कि पूर्व मुखिया हरेश कुमार सिंह की पत्नी सुष्मिता देवी के हार से खार खाये हुए है । इसी को लेकर साजिश के तहत उन्हें फंसाया गया है । उन्होंने कहा कि बल्हा ऐराजी पंचायत से विजेता मुखिया पम्मी देवी के वे लोग समर्थक है ।
यह भी पढ़े
वफादार कुता की हुई अनूठी विदाई! खबर पढ़कर हो जाएंगे दंग
बिहार में PET शिक्षकों के पदों पर जल्द शुरू होगी बंपर भर्तियां, जानें इससे जुड़ी तमाम बातें