ट्रक के धक्के से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, आपूर्ति हुई बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा , मशरख, सारण { बिहार ]
मशरक छपरा महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल के पास टोला गांव के समीप बुधवार की देर शाम अनियंत्रित ट्रक ने रोड के किनारे लगे 220 बोल्ट के खंभे में जारेदार टक्कर मार दी। ट्रक के धक्के से विद्युत पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर गया और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पावर सब स्टेशन के कर्मचारियों ने विधुत आपूर्ति बंद कर दी। देर शाम होने की वजह से आवागमन कम था जिससे गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जाता है कि महम्मदपुर की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे पोल का उपरी हिस्सा टूटकर गिर पड़ा। जिससे बिजली की आपूर्ति ठप हो गई।जिससे सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही इससे उमसभरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। समाचार लिखें जाने तक सैकड़ों लोगों के घरों की विधुत आपूर्ति ठप्प रही।
यह भी पढ़े
आरा में कपड़ा व्यवसायी सह वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
3 मजदूरों की दर्दनाक मौत, शौचालय का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा
टोक्यो ओलम्पिक और भारत की दावेदारी
जनसंख्या कानून को लेकर UP के बाद अब MP और बिहार जैसे राज्यों में भी उठ रही मांग