सिकंदरपुर में बिजली की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री झुलस गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र और बिजली मिस्त्री योगेश साह मंगलवार को बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। बताया जाता है कि बिजली मिस्त्री योगेश साह मंगलवार की दोपहर पर सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के मेघवार चंवर में बिजली का तार जोड़ रहा था कि अचानक 11 हजार वोल्ट बिजली आ जाने से बिजली मिस्त्री झुलस गया।बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी विश्वनाथ साह का पुत्र और बिजली मिस्त्री योगेश साह बड़हरिया चाड़ी फीडर लाइन शट डाउन कर तार जोड़ रहा था, तब तक अचानक बिजली आ गई।अचानक बिजली आने से वह बुरी तरह घायल हो गया।
लाइन मैन आने से बुरी तरह योगेश कुमार के झुलसने की सूचना ग्रामीणों को जैसे ही मिली। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बुरी तरह झुलसे योगेश साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने बिजली मिस्त्री की बदलती हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया। जहां चिंताजनक स्थिति में योगेश साह का इलाज चल रहा है। युगेश साह की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह लाइन शट डाउन कर तार जोड़ रहा था तो फिर लाइन कैसे आ गई? इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
ऐसी घटना हमेशा बड़हरिया बिजली विभाग की लापरवाही से होती रही है। कई जाने जा चुकी है। लगभग एक साल पूर्व बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर नहर पर बिजली के पोल पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी धर्मदेव साह का पुत्र और बिजली मिस्त्री ललन साह बिजली का तार जोड़ रहा था। तभी बिजली आ गयी और झुलसने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। बिजली कंपनी की लापरवाही से आज तक उसे कोई मदद नहीं मिली है। बिजली मिस्त्री योगेश की भी माली हालत दयनीय है।
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महावीरी विजयहाता में दो चरणों में योग उत्सव का आयोजन
ल्युपिन कंपनी द्वारा महावीरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
अवैध संबंध के कारण तीन वर्षीय पुत्र व पत्नी की हत्या.
मशरक की खबरें : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मशरक में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित
रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ कटा अज्ञात युवक का शव.