मशरक में करंट लगने से बिजली मिस्त्री हुआ जख्मी

मशरक में करंट लगने से बिजली मिस्त्री हुआ जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक तख्त गाँव में गुरूवार को शाम करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री जख्मी हो गया। जख्मी बिजली मिस्त्री मशरक थाना रोड निवासी कयुम अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी उर्फ माना मिस्त्री है। जो तख्त गाँव में बिजली के पोल पर चढा था तभी करंट के झटके से निचे गिरकर जख्मी हो गया।

जिसे आसपास के लोगों द्वारा उपचार के लिए मशरक सीएचसी लागा गया।जहाँ खर्च और मोबाईल लाइट के बीच उसका उपचार किया गया। यही नही उसका उपचार अस्पताल के उस जर्जर भवन में किया गया जिसकी छत से टपकती बारिश की बुंदो से पानी लग गया था।

हलांकि इस जर्जर भवन में उपचार को लेकर तत्कालीन सारण डीएम द्वारा फटकार लगाते हुए नए भवन में ओपीडी और इमरजेंसी चलाने की सख्त हिदायत दी गयी थी। कुछ दिनों तक आदेश का पालन हुआ।पर आदत से मजबूर स्वास्थ्य कर्मी कहा मानने वाले। हालांकि समय समय पर मरीजों द्वारा भी जर्जर भवन में उपचार किए जाने का पुरजोर विरोध भी किया जाता रहा है।

यह भी पढ़े

भारतीय कूटनीति का तालिबान को लेकर नजरिया बदलने लगा है,क्यों?

बड़ी अजीबोगरीब है यह दुनिया,दो युवकों की जिद सुनकर पुलिसकर्मी भी है हैरान?

Raghunathpur:मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र पाण्डेय ने किया योगदान

पटना में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने के लिए चाणक्य विकास मोर्चा ने सरकार से मांगी जमीन

Leave a Reply

error: Content is protected !!