रघुनाथपुर में बिजली मिस्त्री हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर बाजार में सुबह-सुबह ट्रांसफार्मर का जम्फर गिराकर काम कर रहा बिजली मिस्त्री घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार रेफ़रल अस्पताल में किए जाने के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया गया.
मालूम हो कि बैरियर के पास स्थित ट्रांसफार्मर का जम्फर गिराकर किसी कार्य वश बिजली मिस्त्री मुकेश पटेल,बडुआ पंचायत के वैश्य के बारी गांव निवासी मंगलवार की सुबह 8 बजे के करीब चढ़ा था.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के साथ ही धड़ाम से जमीन पर गिर गया.
मौजूद स्थानीय लोगो ने बिजली मिस्त्री को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।घायल मिस्त्री को बिजली का झटका लगने के कारणों की जानकारी नही मिल पाई.क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने घायल बिजली मिस्त्री को जल्द स्वस्थ्य होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष जिसमें एक व्यक्ति की मौत व चार गिरफ्तार
गोपालगंज जिला के माझा गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपरसा अहिरटोली मैं जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े जिसमें एक व्यक्ति की मौत व 6 लोग जख्मी बताए जाते हैं घटनास्थल से पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कीया है जख्मी लोगों को अस्पताल भेजा गया
यह भी पढ़े
पटना में 4 साल बाद स्कार्पियो लूटकाण्ड का हुअस खुलासा
बैन प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन हुआ सख्त
गांधी शांति पुरस्कार गीता प्रेस को देने की घोषणा पर हुआ बवाल,क्यों?
भारत के लिए इतना क्यों महत्वपूर्ण है G20 का मंच?
भारत-अमरीका संबंध: सहयोग और संघर्ष क्या है?