करंट से मिस्त्री की गई जान,मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
गणेश पट्टी गांव में बिजली की करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।मृतक नौशाद आलम(23)भेल्दी थाने के गणेश पट्टी गांव के हदीस साई का पुत्र बताया जाता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नौशाद आलम प्लंबर का काम कर रहा था तभी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।नौशाद की मौत की खबर सुनते की गांव के लोग जुट गए।मिस्त्री की मौत मौके पर ही हो गई। मौत के बाद उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गया।भाई भोला साई,सलीम व मुन्ना दहाड़ मारकर रोने लगे वहीं बहन कुरेशा खातून के आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था।नौशाद चार भाईयों में सबसे छोटा था।उसकी मौत से गांव वाले भी गम में डूबे हुए हैं।
यह भी पढ़े
कौन है सीवान जिले के रहने वाले 21वी सदी के विवेकानन्द?
इंडियन स्पेस एसोसिएशन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ.
पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अधिक आवागमन वाले रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण पर जोर दिया जाएगा.