हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बिजली मिस्त्री झुलसा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र सदरपुर नहर पर हाईटेंशन तार को जोड़ने के दौरान एक बिजली मिस्त्री बुरी झुलस गया। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के धर्मदेव साह का पुत्र और प्राइवेट बिजली मिस्त्री ललन कुमार सदरपुर गांव में हाईटेंशन बिजली का कनेक्शन जोड़ रहा था,तभी किसी प्रकार से बिजली की सप्लाई हो गयी है। जिससे ललन कुमार बुरी तरह जल गया। डॉक्टरों के अनुसार बिजली मिस्त्री ललन कुमार लगभग 60% अंग जल गया है। उसका आगे का फेस 90% जल गया है। वहीं उसका हाथ 10 प्रतिशत और गर्दन 15 प्रतिशत जल चुका है। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना बिजली मिस्त्री के परिजन को दी। परिजन ने बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर इलाज के लिए लाये। लेकिन बिजली मिस्त्री की नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव के धर्मदेव साह के पुत्र ललन शाह 26 वर्ष बताया जाता है, जो कई सालों से बतौर बिजली मिस्त्री करता है।
राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
मुजफ्फरपुर परिवहन पदाधिकारी रजनीश लाल के आवास पर गिनरानी ने मारा छापा, करोडों की संपति जप्त