100 मीटर से अधिक दूरी पर बांट दिए बिजली कनेक्शन
कर्मचारियों की वसूली व बिजली फाल्ट से उपभोक्ता परेशान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बिजली विभाग जितने भी जतन कर ले किंतु उपभोक्ताओं की समस्याएं कम होने वाली नहीं हैं। क्योंकि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही चरम पर है। लापरवाही का ही नतीजा है कि उपभोक्ताओं काे 100 से 200 मीटर दूरी पर पहले कनेक्शन दिया जाता है और फिर आए दिन उनसे वसूली की जाती है।
कस्बा जहांगीराबाद क्षेत्र में करीब एक दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्शन 100 मीटर से अधिक दूरी पर किए गए हैं। जिससे केबल में आए दिन फाल्ट होती है। इसी फाल्ट को ठीक कराने के नाम पर बिजली कर्मचारी उपभोक्ताओं से यह कहकर वसूली करते हैं कि पैसा साहब को भेजना पड़ता है। कनेक्शन बांधने, फेस जोड़ने का बिना सुविधा शुल्क लिए काम नहीं करते हैं। इतना ही नहीं मीटर लगाने के नाम पर भी वसूली होती है।
बिजली उपभोक्ता मुकेश, सतीष, उत्तम, शिवानी आदि ने बताया कि बिजली तार में जर्जर बांस बल्लियों के सहारे सप्लाई की जाती है। लटकते तार जमीन छूने को बेताब हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इन्हीं तारों पर बंदरों की उछल कूद से आए दिन फाल्ट होती रहती है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। बांस बल्लियों के सहारे सप्लाई हो रही है यह बात अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। किंतु जहांगीराबाद कस्बा समेत सद्दीपुर, अटवा, भयारा आदि में भी जर्जर बांस बल्लियों के सहारे बिजली सप्लाई की जा रही है। उपभोक्ताओं ने ऐेसे स्थानों पर पोल लगवाए जाने की मांग की है।
बोले अधिकारी
सहायक अभियंता रामशंकर पाल ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को 40 मीटर से ज्यादा दूरी पर कनेक्शन नहीं दिया जा सकता। यदि जहां बिजली का प्रयोग होना है वह 40 मीटर से दूरी पर है तो नियमानुसार वहां पर बिजली पोल लगवाने के बाद ही कनेक्शन दिया जाना चाहिए है।
यह भी पढ़े
देश के पुलवामा हमले के वीरों को याद कर रहा है- पीएम
सृजन का ऐसा मार्ग बनाना चाहिए, जो भारतीय संस्कृति की पुनः प्रतिष्ठा कर सके
स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन एवं सुधार के लिए एन्क्वास होना आवश्यक
ABVP ने MGCUB के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश को समस्याओं के समाधान हेतु माँग-पत्र सौंपा.