गोपालगंज में बिजली विभाग हुआ सख्त : बकाया बिल जमा करने के लिए रविवार को भी जमा काउंटर खुलेगा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिजली के बकायेदारों पर बिजली विभाग का शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिजली बिल रखने वाले के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है कार्यपालक अभियंता अजय कुमार के निर्देश पर सभी कनीय विद्युत अभियंताओं द्वारा शनिवार को कुल 158 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया।
जिसमें गोपालगंज शहर के बस स्टैंड अंबेडकर चौक मे 09 तथा गोपालगंज ग्रामीण क्षेत्र के बराई पट्टी मे 25, थावे क्षेत्र के विदेशी टोला इंदरवा एवं सेमरा में 12, माझा क्षेत्र के भैसही कोईनी बलुही में 16, शेखपरसा क्षेत्र के माझा पूर्वी , सफापुर एवं बड़गछिया में 14 बरौली क्षेत्र के बरौली बाजार, कहला, संदली एवं सरफरा मे 24, बरौली ग्रामीण क्षेत्र के माधोपुर, हसनपुर , सदहुआ एवं
बिशनपुरा में 24, सिधवलिया क्षेत्र के शेर , बुचेया एव लोहिजरा मे 21 एवं बैकुंठपुर क्षेत्र के बांसघाट बसूरिया एव ऊसरी मे 13 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया जिसके कारण सभी जगहों पर अफरा तफरी मची हुई है। विभाग द्वारा पहले बकायेदारों को लाल नोटिस देने के बाद भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है। अब 2000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर भी बिजली विभाग की नजर है।
कुछ ऐसे भी उपभोक्ता है जिनके द्वारा कई वर्षों से बिजली बिल बकाया रखे हैं वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कारवाई तेज कर दी गई है।
बता दे कि कल रविवार को बिजली बिल जमा करने हेतु कांउटर खुला रहेगा
यह भी पढ़े
रूक यूक्रेन युद्ध: NATO की मीटिंग के बीच राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्र के नाम संबोधन, बताई हमले की वजह
जीरादेई में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन
बिजली कर्मी के द्वारा महिला से बदसलूकी करने का वीडियो वायरल
बड़हरिया के जोगापुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, आर्म्स निर्माता हुआ फरार