बिजली विभाग बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा किया एफआईआर
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी पावर ग्रिड से जुड़े उन तमाम उपभोगता जिनके बिजली बिल बकाया चल रहा है। उनके विरुद्ध विभाग द्वारा सूची तैयार कर लिया गया है। वैसे उपभोगता पर जांच व करवायीं एक अभियान तहद किया जाना तय है। बराबर आग्रह के बाद बकाया बिल का भुगतान ससमय नही होने से विभाग पर काफी दबाव बढ़ गया है।
उक्त बातें मांझी सर्किल के जेई के शरण ने बताते हुए कहा कि विद्युत कार्यपालक अभियंता , विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पश्चिमी श्री प्रशांत कुमार मंजू के निर्देश पर सहायक विद्युत अभियंता एकमा श्री राजेश कुमार भारती और कनीय विद्युत अभियंता मांझी श्री हरिकृष्ण शरण के नेतृत्व में मांझी के डुमरी,माली टोला,चौबा स्थान, बरेजा, गौरी , बनवार इत्यादि गांवों में कुल 52 बकायेदारों का लाइन डिस्कनेक्शन तथा 5 लोगों पर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई है।
उधर बकयदारो से जेई ने एक अपील देकर अपना बिल जमा करने का अनुरोध किया है। जो बकायेदार बिल भुगतान नही किये है। वे अविलंब जमा करले। अन्यथा विभाग घर घर जाकर मजबूरन विधुत विच्छेद करेगी साथ ही आर्थिक व कानूनी कार्यवाही करेंगी।
यह भी पढ़े
मशरक में भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया युवा चौपाल
भव्य कलश यात्रा के साथ शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ
बोध कथा : तीन खिलौने, एक बार जरूर पढ़े
प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों के लिए संकट मोचक बनी योगी सरकार
24 घंटे में दें खराब मौसम से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा: सीएम योगी
हरियाणा पिछडा़ वर्ग की धर्मशालाओं व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने की बैठक