मोहर्रम को लेकर बिजली विभाग ने बनाई रणनीति
जुलूस निकलने की 1 घंटे पहले उस रूट की काट दी जाएगी बिजली
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी
बैठक कर स्थानीय जेई ने दिए निर्देश
पंचदेवरी, एक संवाददाता । पंचदेवरी में मुहर्रम को लेकर विद्युत विभाग ने रणनीति तैयार की है । जिस रास्ते से ताजिया जुलूस निकलेगा उस रास्ते की बिजली एक घंटा पहले ही काट दी जाएगी । इसको लेकर शुक्रवार को स्थानीय जेई राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मानव बल की बैठक आयोजित की गई । जिसमें जेई ने कंट्रोल रूम का गठन किया । उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मोहर्रम को लेकर जुलूस एवं भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत कार्यपालक अभियंता मीरगंज के निर्देशानुसार मानव बल व कर्मचारी की प्रति नियुक्ति सभी क्षेत्रों में की गई है । भगवानपुर, छितौना, गिरधर पोइया, कटेया, पंचदेवरी फीडर में मानव बल को तैनात किया गया है । साथ ही सभी ताजिया समिति के संचालक से आग्रह किया गया है कि वे जुलूस निकालने के एक घंटे पहले सूचित करेंगे । इस दौरान उस रूट की बिजली काट दी जाएगी । उन्होंने बताया कि पंचदेवरी, जमुनहां, और जनता बाजार में मेले का आयोजन होता है । तीनों बाजारों में मेला में शामिल होने के लिए ताजिया जुलूस निकलता है । बैठक में मधुप राम, अमन कुमार सिंह, संतोष साह, उमाशंकर साह, अंकु कुमार सिंह, टुनटुन प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, फिरोज अंसारी, उपेंद्र पटेल आदि थे ।