मुजफ्फरपुर में बिजली ऑफिस में तोड़फोड़:रिचार्ज के बाद अधिक राशि काटने का आरोप
आगजनी कर सड़क किया काम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर में बुधवार को बिजली उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। शहर के तिलक मैदान रोड स्तिथ बिजली ऑफिस में तोड़फोड़ भी की। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। सड़क को बांस से घेरकर आगजनी की गई। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। हंगामा की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया।
सड़क जाम को मुक्त कराया गया। इधर, तोड़फोड़ से बिजली विभाग का एक गेट का शीशा, दो खिड़की, एक मीटर और सीपीयू समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों का उग्र प्रदर्शन देखकर बिजली कर्मियों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। काउंटर को भी बंद कर दिया गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल रिचार्ज कराने के बाद भी जरूरत से अधिक राशि कट रही है।
शिकायत करने पर कोई सुन नहीं रहा है। अचानक से अधिक पैसे कटने लगे हैं। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। इधर, नगर थाना के दारोगा ओमप्रकाश ने बताया कि हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची है। लोगों को शांत कराया गया है। सड़क जाम मुक्त करा दिया गया है। फिलहाल, मामला शांत है।
बताते चले की बीते दिन मंगलवार को बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ पोस्टपेड लाओ अभियान के तहत बिजली विभाग की अर्थी यात्रा भी निकाली गई थी। बिहार सिविल सोसाइटी ने 15 दिन से चल रहे इस अभियान को लेकर सड़कों पर लोग सड़क पर उतर गए थे। बांस की अर्थी बनाकर सभी पानी टंकी मिठनपुरा के चौक पर जमा हुए थे। यहां से नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए कल्याणी चौक पर पहुंचे थे।
बिजली विभाग के तनाशाही रवैये को लेकर पुतला दहन किया गया था। इसका नेतृत्व पूर्व मेयर सुरेश कुमार एवं सोसायटी के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया था।बिजली उपभोक्ता पर विभाग द्वारा किए गए मुकदमे वापस लेने, मीटर रीडर की सेवाएं पूर्ववत बहाल करते हुए कर्मचारी छंटनी नीति बंद करने, पोस्टपेड मीटर की रीडिंग फिर से नियमित कराकर विद्युत विपत्र देने, सब्सिडी आदि की मांग कर रहे थे
यह भी पढ़े
ASCI Guidelines: विज्ञापनों में कम नंबर पाने वाले छात्रों को असफल के रूप में न दिखाएं
बीपीएससी ने निकाली शिक्षक भर्ती की वैकेंसी, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन