आठवे दिन बहाल हुई विद्युत सेवा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गत गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में आये तूफान में रामपुररूद्र गांव में बाधित विद्युत सेवा सोमवार को बहाल हो गया .गुरुवार को क्षतिग्रस्त पोलो की जगह नये पोल गाड़ दिया गया वही क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की जगह शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट कर विद्युत सेवा बहाल करने के लिए दिनभर कर्मी जुटे थे .
विद्युत विभाग के जेई भोला ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को इस मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गयीं है . मालूम हो कि गत गुरुवार को आये तूफान में रामपुररूद्र स्थित 63 केवीए के ट्रांसफार्मर पर एक पेड़ गिर गया था जिस कारण ट्रांसफार्मर जमींदोज हो गया था और बिजली के दोनों पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे .
श्रीनारद मीडिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाया था .पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों ने विद्युत सेवा बहाल होने पर प्रभात खबर का आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया है.
यह भी पढ़े
प्रगतिशील सोच के पुरोधा पंडित नेहरू.
योगदान के बाद शिक्षा पदाधिकारी ने कहा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया जाएगा
हाई टेंशन लाइन के चपेट में आई गाय का किया गया पोस्टमार्ट
एक इंसान पर दो पत्नियां जता रहीं अपना हक,कैसे?