मशरक पानापुर और इसुआपुर में आज 30 नवम्बर को रहेगी विधुत आपूर्ति बंद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के चैनपुर में अवस्थित ग्रिड में 30 नवम्बर मंगलवार को ग्रिड सब – स्टेशन चैनपुर से निकलने वाले सारे ३३ के वी फीडर का विधुत आपूर्ति दिन के 11 बजे से शाम में 3 बजे तक आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगा ।
मौके पर सोमवार को जेई विक्रम कुमार ने बताया कि ग्रिड सब – स्टेशन में इंडोर और आउटडोर पैनल में मेनटेनेंस के लिए सभी आपूर्ति बंद रहेंगी।जिससे मशरख ,इसुआपुर ,पानापुर क्षेत्र की सभी विधुत आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने सभी विधुत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सभी आवश्यक कार्य विधुत आपूर्ति बंद करने से पहले अवश्य कर लें वही पीने के पानी का भंडारण कर ले।
विद्यालय में शिक्षकों के नही रहने से बच्चों ने विद्यालय में जड़ा ताला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) सरकार एक तरफ बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर लगातार सुधार किया जा रहा है वही मशरक प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से कुछ ही दूर स्टेशन रोड अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम में सोमवार को शिक्षकों के उपस्थित नही रहने पर विद्यालय में पहुंचे छात्रों ने विद्यालय में ताला लटका देख मशरक थाना पहुंच थानाध्यक्ष से सरकार द्वारा बेहतर दी जा रही शिक्षा दिलवाने के लिए न्याय की गुहार लगाई है। मामला है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम में सोमवार को 12 बजें तक कोई भी शिक्षक नही पहुंचे जिसके परेशान छात्रों ने सीधे थानाध्यक्ष राजेश कुमार के पास पहुंच शिकायत दर्ज कराई। बच्चों की शिकायत को थाना पुलिस ने गंभीरता पूर्वक सुना और समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जानकारी फोन पर दर्ज करायी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों की उपस्थिति नही होने से उनके द्वारा शिक़ायत दर्ज कराई गई है जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के पास मामले की जानकारी दी गई। वही मौके पर विद्यालय पहुंचे तब तक जिला से मिली सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी पहुंच जायजा लिया। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में 9 शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं बच्चों की शिकायत पर विद्यालय की जांच पड़ताल की गई तों कोई भी शिक्षक उपस्थित नही है।इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। विद्यालय प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है वही सभी पर कारवाई की जाएगी।वही उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोई भी विधालय बंद नही होना चाहिए उनके द्वारा भी प्रखंड़ क्षेत्र के विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
शादी समारोह से लौट रहे पैसेंजर सवार ऑटो पलटी,आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में एक परिवार के लोगों से भरी ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को उसी रास्ते जा रहें आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने गश्ती पर निकलें थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया।
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया वही चालक और एक पैसेंजर की गंभी स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।घायल पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बिन टोली गांव निवासी योद्धा राउत की 40 वर्षीय पत्नी सकली देवी, महेश राउत का 10 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार , त्रिभुवन राउत का 14 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार,महेश राउत की 16 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी वही चालक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्व भगवान सिंह का 50 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर सिंह हैं।
घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे सभी बैकुंठपुर से फुआ के यहा से शादी समारोह में शामिल होकर ऑटो में सवार होकर घर आ रहें थें कि बंगरा गढ़ गांव के पास अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में ऑटो गढ़े में पलट गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वे बंगरा की तरफ जा रहे थे कि देखा की ऑटो पलटी हैं तभी मौके पर गश्ती दल में पहुंचे थानाध्यक्ष की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़े
दरौली में अपराधियों ने युवक को गोली मार कर दी हत्या
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम
कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुये बिहार में बढ़ सकती है सख्ती.
बिहार ने लिया शराबबंदी का संकल्प.
जान लीजिए आजीवन स्वस्थ रहने के नियम.
त्रिपुरा की जीत भाजपा के लिए बूस्टर डोज़।