श्रीनगर पॉवर सब स्टेशन से जुड़े बकायादारों की बिजली कटेगी
गांव गांव में जाकर बकायेदारों का कनेक्शन काटने का टीम बना
2000 से ऊपर बिल बकाया होने की स्थिति में विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा
श्री नारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान शहर के पॉवर सब स्टेशन श्रीनगर में बड़े बकायदारों का लाईन काटने सम्बंधित तैयारी पर चर्चा JEE सिवान ग्रामीण विनोद कुमार के द्वारा की गई। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए NBPDCL के द्वारा JEE के नेतृत्व में सभी लाइनमैन, फ्रेंचाईजी की टीम का गठन किया गया जो विभिन्य पंचायतो के गाँवो में जाकर बकायदारों का कनेक्शन काटकर कार्यवाई करेंगे। सिवान ग्रामीण JEE विनोद कुमार ने बताया कि 2000 से ऊपर बिल बकाया होने की स्थिति में विधुत कनेक्शन काट दिया जाएगा। कनीय विधुत अभियंता के द्वारा यह भी बताया गया कि कनेक्शन काटे जाने के बाद बकाया बिल जमा करने के उपरांत कनेक्शन जोड़ने के लिए आरसी डीसी का रसीद कटवाना अनिवार्य होगा। साथ ही श्रीमान के द्वारा यह भी बताया गया कि बिधुत कनेक्शन काटे जाने के बाद बकायदारों द्वारा बिना बकाया राशि जमा किये व आरसी डीसी का रसीद कटाये बिना कनेक्शन जलाते हुवे शिकायत मिलने पर उनपर विजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
सिवान ग्रामीण सहायक विधुत अभियंता प्रशांत कुमार जयसवाल के द्वारा बताया गया कि सभी पॉवर सब स्टेशन में तैनात JEE के नेतृत्व में टीम गठित कर अपने अपने क्षेत्र में विधुत बकायदारों का कनेक्शन काटने की कार्यवाई की जायेगी।