एक अफवाह से ग्यारह रेल यात्रियों की चली गई जान

एक अफवाह से ग्यारह रेल यात्रियों की चली गई जान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार शाम को एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतर गए कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से कहा कि इस दुर्घटना में 10 से 12 लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना मुंबई से 400 किलोमीटर से भी अधिक दूर स्थित पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

हादसे की क्या रही वजह?

इस हादसे की मुख्य वजह पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह और चेन पुलिंग बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब 5 बजे माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच ट्रेन में आग लगने की अफवाह के कारण पुष्पक एक्सप्रेस में चेन-पुलिंग की घटना हुई। मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल कुमार लीला ने एक वीडियो में कहा, “ट्रेन रुक गई थी, जिसके बाद एक कोच से कुछ यात्री बाहर निकल आए।

इस बीच, विपरीत दिशा में जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस अगले ट्रैक से गुजर रही थी।” लीला ने कहा, “हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है। रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी… कर्नाटक एक्सप्रेस ने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू कर दी है और पुष्पक एक्सप्रेस घायल यात्रियों को मदद मुहैया कराए जाने के बाद यात्रा फिर से शुरू करेगी।” नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि अतिरिक्त एसपी, एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं।

महाराष्ट्र सीएम फडणवीस ने भी बताया दुख

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। दावोस गए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”जलगांव जिले में पचोरा के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली और कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।” महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ”वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।”

महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां पुष्पक ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद यात्री नीचे ट्रैक पर उतर गए, तभी सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने लोगों को कुचल दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। यह भयावह रेल दुर्घटना बुधवार को शाम 4.19 बजे परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुई।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्री ट्रेन के पहियों से धुआं निकलने के बाद आग लगने की आशंका से बचने के लिए जल्दबाजी में पटरियों पर कूद गए। यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी। यात्रियों के अचानक पटरियों पर आ जाने से यह हादसा हुआ।

उसी समय, दूसरी तरफ से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी, पटरी पर कूदे यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा, “पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए थे और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिस कारण यह हादसा हुआ।”

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्पक ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने मामले में जानकारी दी कि सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल यात्रियों के लिए चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

राहत-बचाव कार्य, मौके पर 8 एंबुलेंस

नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने ANI को बताया कि वह मौके पर मौजूद हैं। एडीशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और अन्य अधिकारी भी घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है। मौके पर 8 एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं और रेलवे की अतिरिक्त रेस्क्यू वैन और एंबुलेंस भी भेजी जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 लोगों की मौत हो चुकी है और मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता दे रहे हैं।

जलगांव जिले के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि घायलों को पचोरा अस्पताल ले जाया गया है, जबकि शव जलगांव भेजे गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!